बुधवार, 10 मई 2017

जैसलमेर 41 वी जोधपुर रेंज खेलकूद एवं ड्यूटी मीट 2017 का हुआ समापन




जैसलमेर 41 वी जोधपुर रेंज खेलकूद एवं ड्यूटी मीट 2017 का हुआ समापनप्रतियोगितों के खेलों एवं ऐथेलेटिक्स में जैसलमेर पुलिस का रहा दबदबा

श्रीमान् हवासिंह घुमरिया, महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर द्वारा की गई समापन की घोषण

जीतने वाले खिलाडियों को किया गया सम्मानित

मुख्य अतिथि द्वारा सभी को दी गई बधाई

जोधपुर ग्रामीण को आगामी ड्यूटी मीट हेतु दिया गया ध्वज

जनरल चैम्पीयनशील जैसलमेर प्रदान की गई

बेस्ट ऐथेलीट पुरूष श्रीराम जैसलमेर, बेस्ट ऐथेलीट महिला पिंकी जैसलमेर रही

ऐथेलीट पुरूष/महिला चैम्पीयनशील जैसलमेर जिलों को प्रदान की गई

जैसलमेर  41 वी जोधपुर रेंज, खेलकूद एवं ड्यूटी मीट 2017 के समापन समारोह का आयोजन पुलिस लाईन जैसलमेर में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि श्रीमान् हवासिंह घुमरिया, आईपीएस, महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज, जोधपुर द्वारा समापन की घोषणा की गई। समारोह में अमित लोढा, उप महानिरीक्षक, बीएसएस, मदनलाल भाटी, डीजे जैसलमेर, बाडमेर पुलिस अधीक्षक श्री गगनदीप सिंगल, पाली पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डाॅ. रवि एवं अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि व पुलिस विभाग अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

उक्त ड्यूटी मीट का अयोजन दिनंाक 08.05.2017 से आजदिन तक चला जिसमें जोधपुर रेंज 06 जिलों जैसलमेर, बाडमेर, जालोर, सिरोही, जोधपुर ग्रामीण, पाली एवं जोधपुर कमिश्नरेट, जी.आर.पी. जोधपुर एवं आर.पी.टी.एस. जोधपुर की टीमों द्वारा भाग लिया गया तथा लगातार कडीबध तरिके से विभिन्न खेलों एवं एथेलेटिक्स प्रतियोगितओं होती रही। इस कडी में आज दिनंाक 10.05.2017 को समापन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त जिले की टीमों द्वारा अपने-अपने जिले के ध्वजों के साथ मुख्य अतिथि महोदय को मार्च पास्ट के साथ सलामी दी गई। बाद सलामी मुख्य अतिथि महोदय द्वारा खेलों को विधिवत समापन की घोषणा की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों एवं खिलाडियोें व उपस्थित आमजन का स्वागत किया गया तथा समस्त विभागों का जिन्होंने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से आयोजन को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया उन सबका धन्यवाद किया। अतः में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर जयनारायण मीणा द्वारा भी समस्त खिलाडियों एवं समस्त विभागों को धन्यवाद सम्बोधन किया।

प्रतियोगिता के आगाज के दौरान विभिन्न खेलों एवं एथलेटिक्स प्रतियोंगिओं को आयोजन किया गया उक्त प्रतियोंगिओं के विजय खिलाडियों को श्रीमान मुख्य अतिथि महोदय द्वारा समानित किया गया। सम्पूर्ण प्रतियोगिता की जनरल चैम्पियनशीप जैसलमेर को दी गई। इस प्रकार बेस्ट एथलेटिक्स पुरूष श्रीराम जैसलेमेर एवं महिला पिंकी को दी गई। अन्य खेलों में कब्बडी पुरूष विजेता ट्राफी बाडमेर उपविजेता पाली, कब्बडी महिला ट्राफी जैलसमेर, उपविजेता सिरोही, फुटबाल ट्राफी विजेता जैसलमेर, उपविजेता सिरोही, हैण्डबाल ट्राफी पुरूष विजेता जैसलमेर, उपविजेता जोधपुर आयुक्तालय, हैण्डबाॅल ट्राफी महिला विजेता जैसलेमर उपविजेता बाडमेर, हाॅकी पुरूष विजेता जोधपुर आयुक्तालय, उपविजेता जीआरपी जोधपुर, बास्केेटबाॅल पुरूष विजेता जैसलमेर, उपविजेता जोधपुर आयुक्तालय, बास्केटबाॅल महिला विजेता जैसलमेर, उपविजेता बाडमेर, वाॅलीबाॅल पुरूष विजेता जालौर, उपविजेता सिरोही, वाॅलीबाॅल महिला विजेता सिरोही, उपविजेता जोधपुर ग्रामीण, एमटी प्रतियोगिता में जैसलमेर प्रथम, जोधपुर द्वितीय, राईफल शुटिंग में बाडमेर प्रथम, आरपीटीसी जोधपर को द्वितीय, पिस्टल शुटिंग में जोधपुर आयुक्तालय को प्रथम, बाडमेर को द्वितीय की ट्राफी दी। इस प्रकार बेस्ट शुटर पिस्टल की ट्राफी उम्मेश विश्नोई उनि जोधपुर आयुक्तालय को प्रदान की गई। एथलेटिक्स पुरूष एवं महिला की चैम्पनीयनशील जैसलमेर को दी गई। इस प्रकार कुश्ती में विजेता जैसलमेर उपविजेता जोधपुर ग्रामीण, ताइक्वाण्डों पुरूष में विजेता जोधपुर आयुक्तालय, उप विजेता बाडमेर, वुशु पुरूष में विजेता जोधपुर आयुक्तालय एवं उपविजेता की बाडमेर को, तीरन्दाजी पुरूष में विजेता जैसलमेर उपविजेता सिरोही एवं तीरन्दाजी महिला में विजेता जैसलमेर उपविजेता सिरोही दी ट्राफी दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें