गुरुवार, 4 मई 2017

बाड़मेर मनरेगा में पूर्ण हुए सभी कार्यों की 31 मई तक होगी जियो टेगिंग



राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार के लिए उप रजिस्ट्रार नियुक्त

बाड़मेर, 04 मई। राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर जिन पंजीयन उप जिलों में पूर्णकालीन उप रजिस्ट्रार नियुक्त हैं, उन उप जिलों में पदस्थापित तहसीलदार व नायब तहसीलदार को ऐसे उप जिलों के लिए राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार-2017 की अवधि 8 मई से 30 जून, 2017 के दौरान शिविर स्थल पर पंजीयन कार्य सम्पादित करने के लिए उप रजिस्ट्रार नियुक्त किया है।

मुख्यमंत्री शहरी जनकल्याण योजना शिविर के

प्रभावी संचालन के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त

- नगर विकास न्यास बाड़मेर के लिए वरिष्ठ सुभाष चन्द शर्मा प्रभारी अधिकारी नियुक्त


बाड़मेर, 4 मई। राज्य सरकार ने शहरी क्षेत्रों में आवासीय एवं व्यावसायिक समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए 10 मई से आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री शहरी जनकल्याण योजना शिविर-2017 के प्रभावी संचालन एवं क्रियान्वयन के लिए जिलों में न्यास एवं प्राधिकरण के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए हैं।

राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर विकास न्यास उदयपुर एवं भीलवाड़ा के लिए संयुक्त शासन सचिव प्रथम नगरीय विकास विभाग, राजेंद्र सिंह शेखावत, अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर विकास न्यास सीकर एवं पाली के लिए संयुक्त शासन सचिव द्वितीय नगर विकास विभाग, अर्जुनराम चौधरी, जोधपुर विकास प्राधिकरण, नगर विकास न्यास बीकानेर एवं आबूरोड के लिए संयुक्त शासन सचिव तृतीय नगरीय विकास विभाग, जगजीत सिंह मोंगा एवं नगर विकास न्यास कोटा एवं चित्तौड़गढ़ के लिए अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक राजस्थान, श्रीमती इन्दिरा चौधरी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह नगर विकास न्यास अलवर, भिवाड़ी एवं भरतपुर के लिए अतिरिक्त नगर नियोजक, नगरीय विकास विभाग, प्रदीप कपूर, नगर विकास न्यास सवाईमाधोपुर के लिए वरिष्ठ उपशासन सचिव, नगरीय विकास विभाग, श्री बालमुकन्द शर्मा, नगर विकास न्यास बाड़मेर एवं जैसलमेर के लिए वरिष्ठ नगर नियोजक मुख्यालय जयपुर सुभाष चन्द शर्मा एवं नगर विकास न्यास श्रीगंगानगर के लिए उप विधि परामर्शी, नगरीय विकास विभाग, श्री प्रभुसिंह राठौड़ को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।

बाड़मेर मनरेगा में पूर्ण हुए सभी कार्यों की 31 मई तक होगी जियो टेगिंग
बाड़मेर 4 मई। राज्य में महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत अब तक पूर्ण हुए समस्त कार्यों की 31 मई, 2017 तक जियो टैगिंग की जाएगी। इस संबंध में समस्त जिला कलेक्टर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने बताया कि 1 मई, 2017 तक राज्य में महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत 9 लाख 69 हजार 692 कार्य पूर्ण हुए हैं, जिनमें से अब तक 6 लाख 41 हजार 242 कार्यों की जियो टेगिंग की जा चुकी है। पूर्ण हुए शेष कार्यों की जियो टेगिंग 31 मई, 2017 तक किया जायेगा। राठौड़ ने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि जिओ टेगिंग करते समय फोटो एवं परिसंपत्ति की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने के साथ प्रत्येक ग्राम पंचायत में एमएसई रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि जिलों में 31 मई 2017 तक जियो टेगिंग के लिए अधिशाषी अभियंता, पंचायत समितियों के सहायक अभियंता, विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक, कनिष्ठ तकनीकी सहायक को लक्ष्य आवंटित किए गए हैं जिन्हें समय पर आवश्यक रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि सवाई माधोपुर जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत 27120 पूर्ण हुए कार्यों में से 25758 कार्यों का जिओ टेगिंग कर 95 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया है। इसी प्रकार अलवर, भरतपुर, जयपुर जिले में 94 प्रतिशत कार्यों की जियो टेगिंग की जा चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें