बुधवार, 17 मई 2017

बाड़मेर 19 मई को होगा बाड़मेर में सूर्य यज्ञ- श्री बालार्क मंदिर समिति द्वारा आयोजन की तैयारियाॅ पूर्ण

बाड़मेर  19 मई को होगा बाड़मेर में सूर्य यज्ञ- 
श्री बालार्क मंदिर समिति द्वारा आयोजन की तैयारियाॅ पूर्ण 

17 मई। सांचिहर समाज के इष्टदेव श्री बालार्क प्रभु मंदिर के सामनें दिनांक 19 मई 17 को सूर्ययज्ञ होगा। उक्त जानकारी देते हुए प्रकाश जोशी ने बताया कि श्री बालार्क भगवान का सबसे बड़ा उत्सव श्पूज महोत्सवश् का आयोजन बाड़मेर में 15 वर्ष बाद हो रहा है। बालार्क मंदिर बाड़मेर के 150 वर्ष पुरे होने के उपलक्ष में श्पूज महोत्सवश् का आगाज 18 मई को रात्रि में भजन संध्या से शुरू होगा। दिनांक 19 मई को प्रातः7ः30 बजे विशाल शोभा यात्रा निकाली जायेगी जो मंदिर प्रांगण में सूर्य यज्ञ मंडप पर पहुचंेगी। जोधपुर के प्रख्यात पंडित सोमदत अग्निहोत्री के सानिध्य में स्थानीय पंडितो के साथ सूर्य यज्ञ वैदिक मंत्रोच्चारण  से शुरू होगा जिसकी पूर्णाहुति शाम 4ः00 बजे होगी।
सह मंत्री प्रकाश जोशी ने बताया कि उक्त आयोजन के सफल आयोजन हेतु श्री बलार्क मंदिर समिति के अध्यक्ष धनराज जोशी द्वारा समस्त व्यवस्थाओ हेतु कमेटिया गठित कर दी गई है। इस  महाउत्सव का लाभ लेने हेतु सम्पूर्ण भारत वर्ष से सांचिहर समाज के लोग बाड़मेर पहुंच रहे है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें