शनिवार, 22 अप्रैल 2017

पंचायती राज मंत्री का जन्मदिन मनाया, राठौड़ साब की पहल पर ग्यारह हजार का चैक सौंपा



पंचायती राज मंत्री का जन्मदिन मनाया, राठौड़ साब की पहल पर ग्यारह हजार का चैक सौंपा
बाड़मेर

राजस्थान के पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ के जन्मदिन को बाड़मेर में सरपंच संघ द्वारा मनाया गया। श्री सत्य साईं अंध एवं मूक बधीर विद्यालय के बच्चो के बीच जहा फल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया वही दूसरी तरफ गृह मंत्रालय और अक्षय कुमार की तरफ से शहीदों के परिवारों की मदद के लिए शुरू की गई वेबसाईट को हिन्दु सिंह तामलोर की तरफ़ राठौड़ साब के जन्मदिन पर 11 हजार का चैक दिया गया।

राज्य भर की तरह बाड़मेर में भी पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ का जन्मदिन संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। सरपंच संघ बाड़मेर द्वारा शहर के नजदीक स्थित सोमाणियो की ढाणी में श्री सत्य साईं अंध एवम मूक बधीर विद्यालय में बच्चो में फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सरपंच संघ के तीन दर्जन से अधिक पदाधिकारियों ने भाग लिया वही गृह मंत्रालय और अक्षय कुमार की तरफ से शहीदों के परिवारों की मदद के लिए शुरू की गई वेबसाईट को 11 हजार का चैक अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी बिश्नोई को सौपा। बाड़मेर सरपंच संघ के प्रवक्ता हिन्दू सिंह तामलोर ने बताया कि चुरू के हरपालसर गाँव मे उत्तम सिंह राठौर के घर 21 अप्रेल 1955 को राजेन्द्र राठौड़ का जन्म हुआ। साल 1979 में राजस्थान विश्वविद्याल से छात्र संघ अध्यक्ष बनने के बाद राजनीति का सफर शुरू किया। राठौड़ को राजनीति के शुरुवाती चुनावो में पराजय देखने के बाद साल 1990 में पहली बार अपने गृह जिले चुरू से विधायक बने। भैरोसिंह शेखावत की सरकार में वर्ष 1993 में पहली मर्तबा राज्य पर्यटन मंत्री बनाये गए। वर्तमान में पंचायती राज मंत्री रहते हुए ग्रामीण विकास और गावो की मूलभूत सुविधाओं के लिए बेहतरीन कार्य उनके द्वारा किये जा रहे है। तामलोर ने बताया कि राजेन्द्र राठौड़ के जन्मदिन को सादगी पूर्ण बनाने की अपील पहले ही की जा चुकी थी ऐसे में किसी भी तरह के बैनर और होर्डिंग ना लगाकर अंध ,मूक एवम बधीर बच्चो के बीच फल बांटकर उनमे खुशिया बांटने का प्रयास किया गया। श्री सत्य साईं अंध एवम मूक बधीर विद्यालय में आयोजित फल वितरण कार्यक्रम में हिन्दु सिंह तामलोर , भारतीय जनता पार्टी के सवाई राम कुमावत, मोहनदान जी देथा, स्वरूप सिंह जसाई , शिव प्रताप सिंह चोहटन ,नरपत सिंह आकोडा, महीपाल सिंह जालीपा , लोकेंद्र सिंह गोरडीया इस्माइल खान चूली, गौतम जैन विशाला, जालम सिंह जालीपा मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें