गुरुवार, 27 अप्रैल 2017

बाडमेर, रोड़ शो के जरिए सड़क सुरक्षा का संदेश



बाडमेर, रोड़ शो के जरिए सड़क सुरक्षा का संदेश
बाडमेर, 27 अप्रैल। राजस्थान सड़क आधुनिकीकरण परियोजना के तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं महिला मंडल बाड़मेर आगोर की ओर से गुरूवार को जिले के विभिन्न गांवांे मंे रोड़ शो के जरिए सड़क सुरक्षा का संदेष दिया गया। इस दौरान ग्रामीणांे एवं वाहन चालकांे को यातायात नियमांे की पालना कर सड़क हादसांे मंे कमी लाने का अनुरोध किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी मुकेष द्विवेदी ने कहा कि छोटी सी लापरवाही के कारण सड़क हादसे होते है। उन्हांेने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमांे की पालना करके सड़क हादसांे को रोकने के साथ अकाल मौतांे को रोका जा सकता है। उन्हांेने यातायात नियमांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। महिला मण्डल बाड़मेर आगोर की ओर से प्रतिदिन छः टीमों द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमांे का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतांे मंे करीब 483 से ज्यादा संभागीयों ने प्रषिक्षण लिया। इस दौरान प्रत्येक पंचायत से 10 स्वयंसेवकों का चयन किया गया, जो कि इस अभियान को नियमित रूप से आगे बढ़ाने का कार्य करेंगें। यह जागरूकता कार्यक्रम टीम लीडर निर्मला व्यास, मनदीप, ईषराराम, फहीम खां, जगाराम एवं दषरथ सिंह जाट के नेतृत्व में चलाया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें