बुधवार, 19 अप्रैल 2017

बाड़मेर निजी विद्यालय के संचालको ने निष्पक्ष जांच को लेकर सौंपा ज्ञापन



बाड़मेर
निजी विद्यालय के संचालको ने निष्पक्ष जांच को लेकर सौंपा ज्ञापन

बाड़मेर

जिले के स्कूल शिक्षा परिवार से जुडे निजी विद्यालय के संचालकों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी विश्नोई एवं जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. गगनदीप सिंगला को ज्ञापन सौंपकर सीआर नम्बर 141/2017 पुलिस थाना कोतवाली में दर्ज अनुसंधान मामलें की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की गई। ज्ञापन में बतााय कि आबकारी अधिकारी द्वारा निजी जो मामला दर्ज करवाया गया है उसकी निष्पक्ष जांच करवाई जाये और किसी बेगुनाह को अपराधी नहीं बनाया जाये। स्कूल शिक्षा परिवार द्वारा सौंपे गये ज्ञापन मंे बताया कि गणेश विद्या मंदिर के प्रबंधक आनन्द पुत्र जोधाराम को गलत रूप से आबकारी निरीक्षक द्वारा नामजद किया गया है जबकि मौके पर पुलिस व अन्य द्वारा किये गये विडियोग्राफी से भलीभांति प्रमाणित है कि आनन्द परिवादी भंवरलाल से करीब 10 फिट की दूरी पर खडा था तथा उसके बीच कोई मारपीट होना तो दूर की बात उनके बीच किसी भी प्रकार की कोई बातचीत तक नहीं हुई है फिर भी उन्हें आरोपी बनाया जा रहा है जिसकी निष्पक्ष जांच करवाई जायें। इस दौरान गंगाराम चैधरी, सुरेश जाटोल, सद्दाम हुसैन, भैराराम, प्रेम परिहार, भगाराम, लूणाराम, सताराम बेनिवाल, भूराराम, ईश्वर खत्री, नारायणदास, डूंगर, जालमसिंह चांदेसरा, खेताराम लेघा, रेखाराम, अविनाश, जुबैर खान, अली खान, सिकन्दर खान, अली मौहम्मद, इरफान खान, राजेन्द्र जांगिड़, सुरेश कुमार, गिरधारीराम, कमारूद्दीन सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें