शुक्रवार, 7 अप्रैल 2017

जैसलमेर सोशल मिडिया पर गलत कमेन्ट्स करने वालों के विरूद्ध होगी कार्यवाही



जैसलमेर आमजन की सूविधा के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में एक ओर टेलिफोन स्थापित
आमजन की सूविधा हेतु पूर्व में भी वाट्सएप्प, ट्वीटर एवं फैसबुक एकाउण्ट जारी
ज्ञात रहे कि आमजन की सूविधा के लिए पुलिस कंट्रोल रूम जैसलमेर में पूर्व में टेलिफोन नम्बर 02992-252100 एवं 100 स्थापित है। उक्त नम्बर 100, 112 एवं 1090 की सूविधा उपलब्ध होने के कारण टेलिफोन अधिक व्यस्त रहने के कारण महत्वपूर्ण को प्राप्त करने में समस्या होती थी। पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव की पहल पर आमजन की सूविधा के लिए पुलिस कंट्रोल रूम पर नया टेलिफोन नम्बर 02992-250747 स्थापित किया गया है। जो कि 24 घण्टे आमजन की सूविधा हेतु उपलब्ध रहेगा।

इससे पूर्व भी पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर की पहल पर आमजन की सुविधा हेतु जिला पुलिस के वाट्सएप्प नम्बर 9530438560 जारी कर जिला पुलिस के ट्वीटर आईडी एवं फैसबुक पेज बनाया गया। उक्त समस्त सोशल एकाउण्टों से आप 24 घण्टे अपनी शिकायतें एवं सुझाव दे सकते है। जिसके निस्तारण हेतु पुलिस 24 घण्टे तत्पर है।







जैसलमेर सोशल मिडिया पर गलत कमेन्ट्स करने वालों के विरूद्ध होगी कार्यवाही
प्रायः देखने में आया है कि सोशल मिडिया पर लोगों द्वारा धार्मिक, सामाजिक, समुदाय एवं जातिगत मुद्दों को लेकर विभिन्न प्रकार के कमेन्ट्स किये जाते है जिसके कारण जिले में माहौल खराब होने के साथ-साथ साम्प्रदायिक स्थिति उत्पन्न होकर कानून एवं शांति व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।

समस्त जिलेवासियों से अपील की जाती है कि सोशल मिडिया किसी धर्म, जाति, समाज एवं समुदाय को लेकर तथ्यहीन, असंगत, गलत कमेन्ट्स न करे जिससे जिले में साम्पद्रायिक माहौल खराब हो। जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने में पुलिस का हरसम्भव सहयोग करे तथा झुठी अफवाहे ना फैलाये तथा ना ही झुठी अफवाहों पर ध्यान दे। यदि

यदि किसी व्यक्ति द्वारा किये गये धार्मिक, सामाजिक, जातिगत कमेन्ट्स के कारण जिले की कानून व्यवस्था प्रभावित होती है तो उस शक्स के खिलाफ कठोर कानून कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें