मंगलवार, 25 अप्रैल 2017

अजमेर, डेंगू और मलेरिया की करें मिशन मोड पर रोकथाम- डाॅ. थदानी



अजमेर, डेंगू और मलेरिया की करें मिशन मोड पर रोकथाम- डाॅ. थदानी
अजमेर, 25 अप्रेल। विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अजमेर द्वारा स्वास्थ्य संकुल भवन मे एक जन-जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया डाॅ. लाल थदानी ने कार्यशाला में शहरी डिस्पेन्सरी के डाॅक्टर,एएनएम एवं आषाओ को सम्बोधित करते हुए आह्वान किया कि मिशन के रूप मे डेंगू और मलेरिया की रोकथाम मे भागीदार बने।

कार्यशाला मे उपस्थित सभी सहभागियो को इस वर्ष की थीम एण्ड मलेरिया फाॅर गुड के महत्व पर प्रकाश डाला। डाॅ0 लाल थदानी ने जानकारी दी कि मलेरिया आज भी मातृ एवं शिशु मृत्यु दर का सबसे बडा कारण है। घर-घर सर्वे के दौरान एंटी लार्वा गतिविधियां को बढ़ावा देने पर बल दिया एवं पाॅजिटिव पाये जाने पर तुरन्त आमूल उपचार प्रदान करना।

इसी क्रम मे डाॅ. के.के सोनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अजमेर ने विश्व मलेरिया दिवस पर समस्त चिकित्सा अधिकारियों को चिकित्सालय मे आने वाले प्रत्येक बुखार के मरीज की खून की जाॅच करवाना सुनिश्चित करावे ताकि समय पर रोगी का उपचार हो सके एवं मलेरिया रोकथाम मे सहायक हो। उपस्थित सभी आशा सहयोगिनियो को मलेरिया नियत्रंाण कार्यवाही मे सक्रिय सहयोग देने हेतु बताया गया।

कार्यशाला मे डाॅ. रामलाल चैधरी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी, अजमेर ने कार्यशाला मे उपस्थित सहभागियो को मलेरिया कार्यवाही मे विभाग, जन समुदाय एवं जन प्रतिनिधियो का सहयोग लेकर नियत्रांण कार्यवाही को अंजाम दिया जाये ताकि समुदाय मे होने वाली जोखिम से बचाया जा सके। साथ ही ये भी बताया कि जिले मे कार्यरत समस्त लेब टेक्निशियन को कार्यालय स्तर अथवा मेडिकल काॅलेज स्तर पर प्रषिक्षण दिया जाये ताकि नवीनतम तकनीको से जानकारी दी जा सके जिससे जाॅच कार्य मे गुणवता लायी जा सके।

उपस्थित आशा सहयोगिनियो को बताया गया कि आप जन समुदाय की प्रथम कडी के रूप मे पहचान रखती है इसलिए मलेरिया रोकथाम कार्यक्रम मे आपका विषेष सहयोग आवश्यक है।

कार्यशाला में अजमेर शहर स्थित डिस्पेन्सरियो के चिकित्सा अधिकारी, पैरा मेडिकल स्टाॅफ एवं आषा सहयोगिनियो के साथ साथ डाॅ. रजनीश सोनी, डाॅ. रूपचंद, डाॅ. हेमंत अरोडा, डाॅ. ज्योत्सना रंगा,डाॅ. पुष्पलता गौड, डाॅ. गौस मोहम्मद,डाॅ. भूपेन्द्र सोनी, श्री जितेन्द्र हरचंदानी, श्री रामस्वरूप साहू, श्री षिखर जैन आदि उपस्थित थे।



महिला बाल विकास मंत्राी बुधवार को आकाशवाणी के जरिए प्रदेश की जनता से होंगी रूबरू
अजमेर/जयपुर 25 अप्रेल। महिला बाल विकास राज्य मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल बुधवार को सुबह 10 से 11 बजे बाल विवाह रोकने में राज्य सरकार के प्रयासांे एवं जन सहभागिता पर जनता से सीधे संवाद करंेगी।

जयपुर के केन्द्र प्रमुख राकेश जैन ने बताया कि श्रीमती भदेल राज्य के सभी 19 प्राइमरी, लोकल रेडियो स्टेशन, एफएम- विविध भारती आकाशवाणी केन्द्रांे से बाल विवाह रोकने में राज्य सरकार के प्रयासांे एवं जन सहभागिता पर जनता से सीधे संवाद करंेगी।

प्रदेश की जनता आकाशवाणी के फोन नम्बर 0141-2200600, 2200700 और 2200800 पर डायल कर सीधे बातचीत संवाद कर राज्य सरकार की नीतियों पर अपने सुझाव, फीड बैक दे सकते हंै।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें