बुधवार, 5 अप्रैल 2017

बाड़मेर अम्बेड़कर जयंति को लेकर हुआ पोस्टर का विमोचन पांच दिवसीय जयंति महोत्सव में होंगे कई आयोजन



अम्बेड़कर जयंति को लेकर हुआ पोस्टर का विमोचन

पांच दिवसीय जयंति महोत्सव में होंगे कई आयोजन

बाड़मेर

डाॅ. भीमराव अम्बेड़़कर जयंति समारोह समिति द्वारा भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की 126 वीं जयंति के उपलक्ष मंे पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत बुधवार को सांय अम्बेड़कर सर्किल पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामेश्वर मेघवाल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, समारोह समिति के संयोजक सुरेश जाटोल, कार्यक्रम प्रभारी भीखाराम बृजवाल, कोषाध्यक्ष ईश्वरचंद नवल द्वारा किया गया। समिति प्रवक्ता प्रेम परिहार ने बताया कि पंाच दिवसीय जयंति महोत्सव में पोस्टर विमोचन के साथ पूर्व संयोजक भैरूसिंह फुलवारियां द्वारा तैयार स्मृति पत्रिका का भी विमोचन किया गया। वहीं परिहार ने बताया कि बाबा साहेब की जयंति के उपलक्ष मंे पांच दिन तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर पूर्व संयोजक केवलचंद बृजवाल, छगनलाल जाटोल, भैरूसिंह फुलवारियां, श्रवण चंदेल, तिलाराम मेघवाल, गौतम पन्नू, चंदन जाटोल, राकेश कुलदीप, बाबूलाल गर्ग, रमेश खिंची, मेवाराम गर्ग, खेतेश कोचरा, रैली प्रभारी पूराराम भाटियां, मोहनलाल बोस, हिरालाल, तुलसाराम, अनिल, मुकेश, नरेश, महिपाल, मनीष कडेला, किशन जाटोल, भंवरलाल खोरवाल, उगमराम, उम्मेदाराम, लाधूराम, हनुमान गर्ग, बाबूलाल गर्ग, कैलाश नारायण, जितेन्द्र जाटोल सहित कई लोग मौजूद रहे।

महिलाओं के लिए होगा विशेष आयोजन-समारोह समिति के प्रवक्ता पे्रेम परिहार ने बताया कि इस बार समारोह समिति द्वारा महिलाओं के लिए भी विशेष प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर उनकी भी सहभागिता दर्ज की जायेगी।

ये होंगे कार्यक्रम आयोजित-जयंति समारोह समिति के प्रभारी भीखाराम बृजवाल ने बताया कि इस बार पांच दिवसीय जयंति महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। जिसमें महिलाओं को लिए मेहंदी, रंगोली, चम्मच दौड़, निम्बू दौड़, जलेबी, मटका दौड़, रस्सा-कस्सी सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। विद्यार्थियों के लिए निबंध प्रतियोगिता होगी तो युवाओं के लिए बाॅलीबाॅल प्रतियोगिता करवाई जायेगी। जयंति के पूर्व संध्या पर केक काटकर आतिशबाजी की जायेगी तथा 14 अप्रेल को प्रातः 8 बजे विशाल जन जागरण रैली शहर के गणमान्य लोगों एवं विभिन्न संगठनों द्वारा निकाली जायेगी। उसी दिन 11ः30 बजे भगवान महावीर टाउन हाॅल में जिले के प्रतिभावन विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित होगा।

होगा प्रतिभाओं का सम्मान-समारोह समिति के प्रभारी भीखाराम बृजवाल ने बताया कि 14 अप्रेल को प्रातः 11ः30 बजे भगवान महावीर टाउन हाॅल मंे मुख्य समारोह का आयोजन किया जायेगा। जिसमें प्रतिभावन विद्यार्थियांे को डाॅ. अम्बेड़कर मेमोरियल वेलफेयर सोयायटी द्वारा सैकण्डरी व सिनीयर सैकण्डरी जो जिले में प्रथम स्थान पर रहे छात्र व छात्राओं को 2500 रूपये की नगद राशि से पुरूस्कृत किया जायेगा। वहीं जयंति समारोह समिति द्वारा जिले में द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को 1000 व 500 रूपये नगद राशि से सम्मानित किया जायेगा। वर्ष 2015-16 की सैकण्डरी व सीनीयर सैकण्डरी परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियांे एवं स्नातक व स्नातकोत्तर, आईआईटी, बीई, एमबीबीएस, आईएएस, आरएएस सहित प्रतियोगी परीक्षा में प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण प्रतिभागियांे का सम्मान किया जायेगा। बृजवाल ने बताया कि सभी विद्यार्थी 12 अप्रेल तक अपनी अंकतालिका की फोटो काॅपी तरूण उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं महेश पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर में जमा करवा सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें