शनिवार, 29 अप्रैल 2017

बाड़मेर एक सामाजिक अभिशाप है बाल विवाह जिसे जड़ से उखाड़ना ह्योग

बाड़मेर  एक सामाजिक अभिशाप है बाल विवाह जिसे जड़ से उखाड़ना ह्योग

बाल विवाह जागरूकता को लेकर विशाल रैली का आगाज़ 

बाड़मेर ग्रुप फ़ॉर पीपल बाड़मेर द्वारा धारा संस्था और चाइल्ड लाइन के तत्वाधान में आखा तीज पर बाल विवाह जागरूकता को लेकर विशाल रैली का आगाज़ राजकीय संस्कृत विद्यालय तिलक नगर से आयुक्त श्रवण विश्नोई,ग्रुप अध्यक्ष युवा आइडियल आज़ाद सिंह राठौड़,वाटर गर्ल पारुल भाटी,स्काउट गाइड सी ओ ज्योति रानी महात्मा,समाज सेवी सुरेश जाटोल,चन्दन सिंह भाटी,महेश पनपालिया,आदिल भाई, रमेश सिंह इंदा, उत्तमराम मेघवाल सहित कई मौजिज लोगो की उपस्थिति में हुआ।।*
आयुक्त श्रवण विश्नोई ने कहा कि आज जब देश आगे बढ़ रहा है ऐसे में हम अभी बा





ल विवाह रोकने की बात कह रहे है।इससे ज्यादा शर्म की बात कुछ हो नही सकती।उन्होंने कहा कि सामाजिक कुप्रथा को ढोने की बजाय अब उसे पूरी तरह बहिष्कार होना चाहिए।।आज शिक्षा का जमाना है।बेटियों को पढ़ा कर उ के हुनर और योगतता को बढ़ा कर उन्हें आगे बढ़ाए।आज़ाद सिंह राठौड़ ने कहा कि एक सामाजिक अभिशाप है बाल विवाह जिसे जड़ से उखाड़ना ह्योग।।बाल विवाह ने कई महिलाओं की जिंदगी खराब कर दी।उन्होंने आह्वान किया कि बेटी को बचाने और पढ़ने के साथ उसे जीने का अधिकार देना होगा।।महेश पनपालिया ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में अभी भी बाल विवाह के प्रति झुकाव हैं।ऐसे लोगो पर कानून का इस्तेमाल होना जरूरी हैं।।।पारुल भाटी ने बालिकाओं को शिक्षित होकर देश के विकास में भागीदारी निभाने का संदेश दिया।।।इस अवसर पर रैली ने कच्ची बस्ती मोती नगर,तिलक नगर,आर टी ओ सर्किल,जोगी बस्ती सहित कई इलाकों में संदेश दिया।।हाथ मे तख्तियां और नारो के साथ रैली ने जागरूकता का संदेश दिया।इस अवसर पर प्रेमदान देथा,चन्दन सिंह भाटी,रमेश सिंह इन्दा, आदिल भाई, सुरेश जाटोल,ज्योति महात्मा सहित किस्तूरी ,देवी चौधरी, हेमन्त दवे,देवीलाल चौधरी, भंवर सिंह,मीना कुमारी,खेराजराम मेहरा,प्रदीप मेहरा,आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें