सोमवार, 17 अप्रैल 2017

बाड़मेर व्यवसायिक प्रतिष्ठानांे मंे विद्युत तंत्र की जांच करवाकर दुरस्त करवाने की अपील




बाड़मेर व्यवसायिक प्रतिष्ठानांे मंे विद्युत तंत्र की जांच करवाकर दुरस्त करवाने की अपील
बाड़मेर, 17 अप्रैल। अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं प्रभारी अधिकारी आपदा प्रबन्धन ओ.पी. बिश्नोई ने जिले में स्थित औद्योगिक इकाईयों, अनाज के गोदामों, पेट्रोल पम्पों, गैस एजेन्सियों, मॉल, व्यवसायिक कॉम्पलेक्स इत्यादि के मालिकों से अपने व्यवसायिक परिसर में विद्युत तन्त्र को चैक करवाकर दुरस्त कराने की अपील की है।



अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं प्रभारी अधिकारी आपदा प्रबन्धन बिश्नोई ने बताया कि हाल ही में कुछ आगजनी की घटनाएं विद्युत स्पार्किंग के कारण घटित हो चुकी है। उन्होने व्यवसायिक परिसर में पूर्ण सतर्कता एवं निगरानी बरतने तथा फायर सैफ्टी की पूर्ण व्यवस्था रखने की हिदायत दी है। साथ ही व्यवसायिक परिसर में फायर सैफ्टी के निर्धारित स्टण्ड्रर्ड सुनिश्चित करने एवं अग्नि शमन यन्त्र, पानी तथा रेेत का पर्याप्त स्टॉक रखने को कहा है।



आजकल सतर्कता की कमी की वजह से दिन-ब-दिन आगजनी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। जन जागरूकता, सुझबुझ एवं सतर्कता से न सिर्फ आगजनी की घटनाओं को रोका जा सकता है बल्कि इस दौरान होने वाले जान माल के नुकसान को भी काफी हद तक कम किया जा सकता है। गर्मी के मौसम में आगजनी की घटनाएं ज्यादा होती है। कूड़ा कचरा को नष्ट करने के लिए आग लगाते समय सावधानी बरते।




बाड़मेर बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 20 को
बाड़मेर, 17 अप्रैल। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2016-17 के लिए आवंटित लक्ष्यांे के माह मार्च 2017 तक विरूद्व अर्जित उपलब्धियांे की समीक्षा के लिए गठित द्वितीय स्तरीय मासिक समीक्षा 20 अप्रैल को प्रातः11.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इस बैठक मंे माह मार्च की तक की उपलब्धियांे एवं आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर की अप्रैल माह मंे आयोजित
होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम निर्धारित

बाड़मेर, 17 अप्रैल। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई की माह अप्रैल मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि कोनरा कलस्टर की जेतार, रतासर, मते का तला एवं ढोक ग्राम पंचायत के लिए जैसार मंे रात्रि चौपाल 19 अप्रैल को, गंगासरा कलस्टर की ग्राम पंचायत सोनड़ी, गोडा, ओगाला, सावलासी, बोली के लिए बोली ग्राम पंचायत मंे 26 अप्रैल तथा गागरिया कलस्टर की ग्राम पंचायत सज्जन का पार, पादरिया के लिए पादरिया ग्राम पंचायत मंे 28 अप्रैल को रात्रि चौपाल का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक 20 को
बाड़मेर, 17 अप्रैल। जिला पैरोल सलाहकार समिति की मासिक बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे 20 अप्रैल को दोपहर 3 बजे आयोजित होगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के व्यक्तियांे पर अत्याचार निवारण संबंधित त्रैमासिक बैठक एवं पुलिस तथा अभियोजन के मध्य समन्वय स्थापित करने संबंधित त्रैमासिक बैठक भी 20 अप्रैल को दोपहर 3 बजे रखी गई है।

मिड डे मील की बैठक स्थगित

बाड़मेर, 17 अप्रैल। जिला कलक्टर की अध्यक्षता मंे मंगलवार को आयोजित होने वाली मिड डे मील की बैठक अपरिहार्य कारणांे से स्थगित कर दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा ने यह जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें