सोमवार, 17 अप्रैल 2017

जोधपुर साढ़े पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते जोधपुर उपभोक्ता होलसेल भंडार के जनरल मैनेजर रंगे हाथों धरे गए



जोधपुर साढ़े पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते जोधपुर उपभोक्ता होलसेल भंडार के जनरल मैनेजर रंगे हाथों धरे गए
साढ़े पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते जोधपुर उपभोक्ता होलसेल भंडार के जनरल मैनेजर रंगे हाथों धरे गए

उपभोक्ता होलसेल भंडार के जनरल मैनेजर को एसीबी ने सोमवार को साढ़े पांच लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। संभवत: ये एसीबी की पहली इतनी बड़ी कार्रवाई है। ये राशि मेडिकल स्टोर की दुकान आवंटन के एवज में मांगी गई। एसीबी टीम आरोपी मैनेजर को थाने लाई है, जहां उससे पूछताछ जारी है। पुलिस की एक टीम को मैनेजर के घर तलाशी के लिए भी भेजा गया है।




जानकारी के अनुसार एक फार्मासिस्ट ने एसीबी में शिकायत दर्ज की थी कि उपभोक्ता होलसेल भंडार के जनरल मैनेजर मधुसूदन शर्मा ने उससे सहकारी भंडार के मेडिकल स्टोर के आवंटन की एवज करीब साढ़े पांच लाख रुपए की रिश्वत राशि मांगी थी। एसीबी ने शिकायत की पुष्टि कर रिश्वत की राशि के साथ शिकायतकर्ता को शर्मा के ऑफिस यहां भेज दिया। ऑफिस में जैसे ही शिकायतकर्ता ने शर्मा को रुपए दिए एसीबी टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। फिलहाल मधुसुदन शर्मा से थाने में पूछताछ चल रही है। तलाशी के लिए पुलिस की एक टीम भी मैनेजर के घर पर भेजी गई है। शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार की कई शिकायतें मिलती रही हैं, जो जांच में पता चल सकती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें