सोमवार, 10 अप्रैल 2017

बाड़मेर पांच हजार पानी के कनेक्शन काटने के आदेश



बाड़मेर पांच हजार पानी के कनेक्शन काटने के आदेश

-कृषि फीडर वाले इलाकांे मंे जलापूर्ति के लिए 16 घंटे बिजली की आपूर्ति होगी।
बाड़मेर, 10 अप्रैल। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान बाड़मेर शहर मंे पानी के बिल जमा नहीं कराने वाले पांच हजार उपभोक्ताआंे के कनेक्शन काटने के आदेश जलदाय विभाग के अधिकारियांे को दिए। इन उपभोक्ताआंे के 500 रूपए से अधिक के बिल बकाया चल रहे हैं। जिला कलक्टर शर्मा ने बकाया बिल की राशि जमा नहीं कराने वाले उपभोक्ताआंे के कनेक्शन आगामी दस दिनांे मंे विच्छेद करने के आदेश दिए।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने साप्ताहिक बैठक के दौरान बिजली,पानी संबंधित व्यवस्थाआंे की समीक्षा करते हुए मलेरिया एवं अन्य मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए प्रचार-प्रसार गतिविधियां चलाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि बालोतरा, पचपदरा एवं जसोल क्षेत्र मंे लाउड स्पीकर के जरिए लोगांे को मौसमी बीमारियांे से बचाव के बारे मंे जानकारी दी जाए। जिला कलक्टर शर्मा ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर गौरव पथ का कार्य प्रारंभ करवाने से पूर्व टेलीफोन एवं पानी की लाइन भी सुरक्षित रूप से बिछाने के निर्देश दिए। ताकि सड़क निर्माण के दौरान जलापूर्ति मंे किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। उन्हांेने नगर परिषद के आयुक्त श्रवण विश्नोई को स्टेशन रोड़ पर विद्युत कनेक्शनांे के लिए रोड़ कटिंग संबंधित अनापति प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान डिस्काम के अधीक्षण अभियंता जी.आर.सिरवी ने बताया कि जिला प्रशासन के प्रयासांे की बदौलत अब साउथ गिराब, उनरोड़, शास्त्रीग्राम, कोटडि़यांे की ढाणी कृषि फीडर वाले इलाकांे में अब 16 घंटे बिजली की आपूर्ति होगी। इससे इन इलाकांे मंे आसानी से जलापूर्ति हो सकेगी। जिला कलक्टर शर्मा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को मरम्मत योग्य 12 सरकारी आवासांे के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार, डिस्काम के अधीक्षण अभियंता जी.आर.सिरवी, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी.सी.दीप्पन, रूडिप के अधिशाषी अभियंता बंशीधर पुरोहित, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता छगनलाल खत्री, सहायक अभियंता महेश शर्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें