बुधवार, 26 अप्रैल 2017

अलवर में जमीन विवाद पर दो गुटों के बीच फायरिंग; 6 की मौत, 41 जख्मी

अलवर में जमीन विवाद पर दो गुटों के बीच फायरिंग; 6 की मौत, 41 जख्मी

#Breakingnews, #latest news, News, rajasthan news, #rajasthan, rajasthan latest news,  dainik bhaskar, Breaking news, jaipur news live, jaipur news hindi news paper,  crime news, jaipur news update, bhaskar.com, hindi news, daily news in jaipur, today news in jaipur, jaipur news hindi, jaipur local news, jaipur news latest, jaipur news live, jaipur newspaper, masala news, murder case,अलवर.नदबई इलाके के केसरा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच फायरिंग हुई। इसमें 6 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, लालाराम फौजी और गिरिराज के परिवार के बीच जमीन को लेकर कोर्ट केस चल रहा था। कोर्ट ने गिरिराज के फेवर में फैसला सुना दिया। इससे नाराज लालाराम के गुट ने गिरिराज के घर में घुसकर हमला कर दिया। हमले के वक्त घर में शादी का प्रोग्राम चल रहा था। इस वजह से करीब 41 लोग जख्मी हो गए।

- दरअसल, लालाराम फौजी के परिवार ने गिरिराज के परिवार की जमीन पर कब्जा किया हुआ था। यह जमीन गिरिराज के परिवार के नाम थी। कोर्ट के ऑर्डर के बाद जिला प्रशासन ने यह जमीन का कब्जा वापस गिरिराज की फैमिली को दे दिया।

- इससे नाराज लालाराम के परिवार के कुछ लोगों ने गिरिराज के घर में घुस कर हमला कर दिया। बता दें कि ये लोग एक ही कुंटुंब के थे।

मरने वालों में एक महिला भी शामिल

- बचाव में गिरिराज के परिवार की ओर से भी हमला किया गया। हमले में हंसिए का भी इस्तेमाल किया गया।

- विवाद 7 बीघा जमीन को लेकर था। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें