बुधवार, 5 अप्रैल 2017

बाड़मेर 53 गांवों के नाम परिवर्तित, नवीन राजस्व ग्रामों में किया घोषित

 बाड़मेर 53 गांवों के नाम परिवर्तित, नवीन राजस्व ग्रामों में किया घोषित

Name of 53 villages changed, new revenue declared in villages - Barmer News in Hindi

बाड़मेर। राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर बाड़मेर सहित प्रदेश के 6 जिलों के 53 मूल राजस्व ग्रामों के नाम परिवर्तन कर नवीन राजस्व ग्रामों के रूप में घोषित किया है। अधिसूचना के अनुसार बाड़मेर की तहसील सिवाना के मूल राजस्व ग्राम कुण्डल का लोहीयानागढ़, धीरा का विशनपुरा और महादेव नगर, मिठोड़ा का चन्दननगर, रेलों की ढ़ाणी का आबूगढ़, जीनपुर का सुन्धानगर, वेरानाड़ी का कानीवाड़ा, लूदराड़ा का नया लूदराड़ा, तेलवाड़ा का गोगामाड़, नाल का श्रीराम नगर, गुड़ा का कोटेश्वर नगर, पंऊ का भेरूगढ एवं सोहनपुरा, वालीयाना का गुलाबपुरा, सिणेर का जेतमाल नगर, भागवा का भागवा और रघुनाथगढ़ एवं सबलपुरा, देवपुरा का रेलो का सरा, इटवाया का मानपुरा नवीन राजस्व ग्राम घोषित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें