शुक्रवार, 10 मार्च 2017

बाड़मेर महात्मा गांधी नरेगा संविदा कार्मिकों की महारैली



बाड़मेर महात्मा गांधी नरेगा संविदा कार्मिकों की महारैली
बाड़मेर, 10 मार्च। जिला मुख्यालय पर महानरेगा संविदा कार्मिकों की महारैली आज जिला अघ्यक्ष हठेसिंह सोढा की अगुवाही में सम्पन्न हुई।

जिलाध्यक्ष हठेसिंह सोढा ने बताया कि 10 मार्च को समस्त महानरेगा कार्मिक सामुहिक अवकाश पर रहकर आज की महारैली महावीर पार्क रवाना होकर अहिंसा चैराहा से होते हुए जिला कलक्ट्रेट परिसर में जिला कलक्टर महोदय एवं मुख्य कार्यकारी अधिकरी को मुख्यमंत्री व ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग मंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। इसमंे महानरेगा कार्मिकों की भर्तीं 2013 जो चार साल से अटकी पडी है तथा माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा इस हेतु सरकार एवं संविदा कार्मिको के पक्ष में निर्णय 29.11.2016 में होने के बावजुद सरकार द्वारा इस ओर कोई सकारात्मक रुख अपनाये जाने के कारण समस्त महानरेगा कार्मिको में रोष व्याप्त है, इसको शुरू करवाने की मांग की गई। उन्हांेने बताया कि पंचायतीराज भर्ती 2013 को जल्द शुरु नहीं होने की स्थिति में 22 मार्च को राजस्थान के समस्त महानरेगा कार्मिकों द्वारा विधानसभा का घेराव किया जाएगा तथा अनिश्चित आमरण अनशन एवं धरणा प्रदर्शन किया जाएगा। महारैली में बाडमेर जिले के समस्त महानरेगा ब्लाॅक अघ्यक्ष एवं समस्त महानरेगा कार्मिक उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें