सोमवार, 6 मार्च 2017

बाड़मेर परिवेदनाआंे के प्राथमिकता से निस्तारण के साथ कार्याें के पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवाएंःशर्मा



बाड़मेर परिवेदनाआंे के प्राथमिकता से निस्तारण के साथ  कार्याें के पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवाएंःशर्मा

-जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए।
बाड़मेर, 06 मार्च। जनसंपर्क पोर्टल पर दर्ज आमजन की परिवेदनाआंे का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। तीन माह से पुराना कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए। इसके अलावा विभिन्न विकास योजनाआंे के उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र 15 मार्च तक आवश्यक रूप से भिजवाना सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि चिकित्सा विभाग की योजनाआंे संबंधित डाटा आनलाइन करने के लिए वृहद स्तर पर प्रयास किए जाए। उन्हांेने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हेमराज सोनी को ब्लाक स्तर पर डाटा अपलोड करने की प्रक्रिया संपादित करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि जिला परिषद की विभिन्न विकास योजनाआंे के वर्ष 2014-15 तक के कार्याें के कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र आवश्यक रूप से 15 मार्च तक भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्हांेने आरोग्य राजस्थान, राजश्री योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रभावी मोनेटरिंग करने के निर्देश संबंधित अधिकारियांे को दिए। उन्हांेने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के समस्त प्रकरणांे का निस्तारण 31 मार्च तक करने के निर्देश दिए। उन्हांेने जलदाय विभाग एवं डिस्काम के अधिकारियांे को सरकारी कार्यालयांे से बकाया बिजली,पानी बिलांे संबंधित विवरण उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने राजकीय चिकित्सालय मंे स्वाइन फ्लू की रोकथाम संबंधित समस्त तैयारियां करने के निर्देश दिए। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी देवेन्द्र भाटिया ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय मंे आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने विभिन्न विकास योजनाआंे मंे लंबित उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र की विभागवार सूचना दी। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे को कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, जोधपुर डिस्काम के अधीक्षण अभियंता जी.आर.सिरवी, जलदाय विभाग के नेमाराम परिहार, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हेमराज सोनी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.देवेन्द्र भाटिया, रूडिप के बंशीधर पुरोहित, नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ढ़ीढ़वाल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कांफ्रेस हाल मंे लगेगी लिफ्ट,प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश
बाड़मेर, 06 मार्च। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे लिफ्ट लगाई जाएगी। इसके लिए जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियांे को प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल के पास लिफ्ट लगाए जाने वाले स्थान का मौका मुआयना किया। उन्हांेने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जी.आर.जीनगर को तकमीना तैयार कर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को भिजवाने के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे लिफ्ट लगने से प्रथम मंजिल स्थित कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे पहुंचने मंे दिव्यांगांे एवं वरिष्ठ नागरिकांे को खासी सहुलियत होगी।

लाईटस अपडेशन के संबंध मंे बैठक आज
बाड़मेर, 06 मार्च। न्याय विभाग की वेबसाइट लाइटस पर विभागीय न्यायिक प्रकरणांे की प्रविष्टि एवं अपडेशन के संबंध मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई की अध्यक्षता मंे मंगलवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस मंे बैठक आयोजित होगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियांे को विभाग से संबंधित लंबित प्रकरणांे एवं वेबसाइट पर प्रदर्शित होने वाले रेड केटेगरी के प्रकरणांे की अपडेट स्थिति एवं अन्य आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

छीतर का पार मंे जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल आज
बाड़मेर, 06 मार्च। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा मंगलवार को छीतर का पार मंे रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याआंे का समाधान करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला कलक्टर सुधीर शर्मा छीतर का पार एवं कोसरिया कलस्टर के लिए 7 मार्च को छीतर का पार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आमजन की समस्याएं सुनेंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि रात्रि चौपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा रात्रि चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी।

जिला स्तरीय जन सुनवाई 9 को
बाडमेर, 06 मार्च। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान के लिए मार्च माह के द्वितीय गुरूवार को प्रातः 10 बजे से कलक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में जन सुनवाई का आयोजन होगा। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा आमजन की समस्याएं सुनेंगे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि उक्त जन सुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे। इस दौरान मौके पर ही प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं एवं समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। उन्होने संबंधित अधिकारियों को उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें