सोमवार, 20 मार्च 2017

बाड़मेर चार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे की सेवाएं समाप्त



बाड़मेर चार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे की सेवाएं समाप्त
बाड़मेर, 20 मार्च। बाड़मेर नगर परिषद क्षेत्र मंे बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने एवं गुरूवार को केन्द्रों पर लाभान्वितों को टेक होम राषन साप्ताहिक पोषाहार एवं गरम पूरक पोषाहार, नाश्ते का वितरण नहीं करने को गंभीरता से लेते हुए चार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे की सेवाएं समाप्त कर दी गई है।

महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक डा.गुंजन सोनी ने बताया कि सेक्टर सुपरवाइजर की ओर से किए गए निरीक्षण के दौरान वार्ड 40 मंे प्रथम एवं द्वितीय, वार्ड 34, वार्ड 25 मंे प्रथम आंगनबाड़ी केन्द्र बंद पाए गए। निरीक्षण के समय बंद केन्द्रों के फोटो युक्त विजिट रिपोर्ट वाट्सएप पर अपलोड की गई। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका का कोई अवकाश प्रार्थना पत्र सेक्टर पर्यवेक्षक को प्रस्तुत करना नहीं पाया गया। इनके द्वारा गुरूवार को केन्द्रों पर लाभान्वितों को टेक होम राषन साप्ताहिक पोषाहार एवं गरम पूरक पोषाहार, नाष्ते का वितरण नहीं किया गया। इसको गंभीरता से लेते हुए इनको नोटिस जारी किए गए। लेकिन इनकी ओर से नोटिस का भी कोई प्रत्युतर नहीं दिया गया। उन्हांेने बताया कि इसको गंभीरता से लेते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रेखा दवे, श्रीमती गीता राठौड़, श्रीमती लता धारू, श्रीमती ललिता शर्मा की सेवाएं समाप्त कर दी गई है। साथ ही संबंधित सेक्टर सुपरवाईजर को निर्देश दिए गए है कि वे संबंधित केन्द्र की सहायिका,सहयोगिनी को पाबंद कर उक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों का नियमित रूप से समय पर खोलने एवं पोषाहार वितरण व्यवस्था तथा अन्य विभागीय गतिविधियों का संचालन सुनिश्चित करवाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें