रविवार, 19 मार्च 2017

बाड़मेर कलक्टर के निर्देष पर ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक के खिलाफ मामला दर्ज



बाड़मेर  कलक्टर के निर्देष पर ग्राम सेवा सहकारी

समिति के व्यवस्थापक के खिलाफ मामला दर्ज


-जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल के दौरान कृषि आदान संबंधित अनुदान नहीं मिलने की ग्रामीणांे ने की थी षिकायत
बाड़मेर, 19 मार्च। शिवकर मंे आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे की कृषि आदान अनुदान वितरण नहीं करने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर सुधीर शर्मा के निर्देश पर कुड़ला ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक के खिलाफ सदर पुलिस स्टेशन मंे मामला दर्ज कराया गया है। प्रारंभिक जांच के दौरान करीब चार लाख रूपए का अनुदान संबंधित किसानांे को वितरण नहीं होने का खुलासा हुआ है।

ृशिवकर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शुक्रवार को आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा के समक्ष ग्रामीणांे ने शिकायत की थी कि कुड़ला ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक डालूराम ने उनको कृषि आदान संबंधित अनुदान की राशि का वितरण नहीं किया है। इस मामले की जांच करवाने पर पता चला कि ग्राम सेवा सहकारी समिति कुड़ला के खाते मंे किसानांे को वितरण करने के लिए 17 लाख रूपए अनुदान राशि जमा कराई गई थी। इसमंे से 17 लाख रूपए किसानांे को वितरण कर दिए गए। मौजूदा समय मंे सहकारी समिति के खाते मंे महज 1500 रूपए शेष है। जबकि करीब 190 किसानांे को अनुदान राशि नहीं मिल पाई है। प्रारंभिक जांच मंे अनियमितताएं सामने आने के बाद जिला कलक्टर सुधीर शर्मा के निर्देश पर संबंधित व्यवस्थापक के खिलाफ सदर पुलिस स्टेशन मंे मामला दर्ज कराया गया है। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि जिले मंे अगर कहीं पर भी इस तरह की अनियमितता सामने आई तो संबंधित व्यवस्थापक के खिलाफ सरकारी राशि के गबन का मामला दर्ज कराते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें