गुरुवार, 9 मार्च 2017

बाड़मेंर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर निजी चिकित्सक भी दे रहे सेवाए :-डॉ सोनी

बाड़मेंर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर  निजी चिकित्सक भी दे रहे सेवाए  :-डॉ सोनी



बाड़मेर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के जरिये गर्भवती व प्रसूता महिलाओ
को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाऐ उपलब्ध करवा रहा है। गुरुवार को विभाग द्वारा
जिले के प्रत्येक  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक  स्वास्थ्य
केन्द्र, एवं जिला अस्पताल में सुबह नौ बजे से तीन बजे तक अभियान के तौर
पर महिलाओ को स्वास्थ्य सुविधाऐ उपलब्ध करवाई गई | सीएमएचओ डॉ. हेमराज
सोनी ने बताया कि इस अभियान में बाड़मेर के निजी चिकित्सक भी महिलाओ को
गुणवता युक्त प्रसव पूर्व स्वास्थ्य सेवाऐ निशुल्क प्रदान कर रहे है | डॉ
सोनी ने बताया की जिले में डॉ स्नेहल कटूड़ीया, डॉ विजय खंडेलवाल, डॉ मेघा
वैष्णव, डॉ टीना मंगल, डॉ महेश राठोड़ निजी चिकित्सको ने इस अभियान में
निशुल्क सेवाए नियमित रूप से दे रहे है |

जिला कर्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव ने बताया की गुरुवार को आयोजित
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान जिले के 112 चिकित्सा संस्थानों पर
मनाया गया, इस अभियान के तहत 1436 गर्भवती महिलाओ को स्वास्थ्य सेवाओ से
लाभान्वित किया गया | जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की इस अभियान
के तहत जिले में कार्यरत समस्त आशा सहयोगिनीयो एवं महिला स्वास्थ्य
कार्यकर्त्ता ने गर्भवती महिलाओ को चिकित्सको की सलाह एवं आवश्यक जाँच
हेतु चिकित्सा संस्थान पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है |

अपील :- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हेमराज सोनी ने बताया
की जिले में कार्यरत निजी महिला रोग विशेषज्ञ इस अभियान से जुड़कर सभी
गर्भवती महिलाओ को स्वास्थ्य सेवाए प्रदान कर स्वस्थ समाज के निर्माण में
अपना सहयोग प्रदान करे |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें