बुधवार, 29 मार्च 2017

बाड़मेर, भक्ति संध्या मंे अग्नि नृत्य रहा आकर्षण का केन्द्र



बाड़मेर, भक्ति संध्या मंे अग्नि नृत्य रहा आकर्षण का केन्द्र
-राजस्थान दिवस समारोह के तहत आयोजित भक्ति संध्या मंे विभिन्न गायकांे ने दी प्रस्तुतियां

बाड़मेर, 28 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह के उपलक्ष्य मंे मंगलवार को आयोजित भजन संध्या मंे जसनाथ आश्रम के सिद्वों ने अग्नि नृत्य आकर्षक का केन्द्र रहा। इस दौरान जिले के विभिन्न स्थानांे से आए गायकांे ने भजनांे की प्रस्तुतियां दी।

जिला मुख्यालय पर शिव मंुडी रातानाडा गणेश मंदिर परिसर मंे आयोजित भक्ति संध्या के दौरान जसनाथ आश्रम के सिद्वांे ने अग्नि नृत्य की प्रस्तुति दी। इस दौरान नगाड़ांे की थाप पर जसनाथ परंपरा के सिद्वांे को दहकते अंगारांे पर नंगे पैर अग्नि नृत्य करते देख हर कोई आश्चर्य शक्ति रह गया। भक्ति संध्या के दौरान ठाकराराम भील ने परंपरागत पाबूजी की पड़ एवं दानसिंह एंड पार्टी ने डूंगरपुरी के भजनांे की प्रस्तुतियां देकर अनूठी छाप छोड़ी। इस दौरान महंत खुशालगिरी, महेशाराम, भोमाराम पंवार, कुंभाराम धनाउ, रजनीकांत शर्मा, नरसिंग बाकोलिया ने अपने सहयोगियांे के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के विक्रमसिंह चौधरी, रामकुमार जोशी समेत विभिन्न गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें