शुक्रवार, 24 मार्च 2017

पंजाब: लुधियाना में वित्त मंत्री ने घूस लेते दो पुलिसवालों को रंगे हाथों पकड़ा, दोनों सस्पेंड

पंजाब: लुधियाना में वित्त मंत्री ने घूस लेते दो पुलिसवालों को रंगे हाथों पकड़ा, दोनों सस्पेंड

पंजाब: लुधियाना में वित्त मंत्री ने घूस लेते दो पुलिसवालों को रंगे हाथों पकड़ा, दोनों सस्पेंड
लुधियाना: पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के स्टिंग ऑपरेशन में घूस लेने वाले पुलिसवाले फंस गए. बादल ने दो ट्रैफिक पुलिसवालों को पैसे लेते रंगे हाथों पकड़ा लिया और उनका वीडियो बना लिया. जिसके बाद दोनों पुलिसवाले सस्पेंड कर दिए गए हैं.




लुधियाना के खन्ना में पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल खुद गाड़ी चला रहे थे, तभी उन्होंने ट्रैफिक पुलिस के दो कर्माचरी मनजीत सिंह और जगजीत सिंह को बीच सड़क पर लोगों से पैसे मांगते देखा. बादल ने तुरंत मोबाइल से उसकी फिल्म बना ली. जगजीत सिंह नाम का पुलिसकर्मी माफी मांगता रहा, लेकिन बादल माफ करने के मूड में नहीं थे.




मनप्रीत- तुमने कितने पैसे लिए थे? बताओ !




पुलिस- ये बात खत्म कीजिए, चाहे तो मुझे गोली मार दीजिए




मनप्रीत- सरकार आपको 50 हजार सैलरी देती है फिर भी पैसे लेते हो.




मनप्रीत बादल ने मोबाइल की रिकॉर्डिंग पुलिस को दे दी जिसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया. उम्मीद है कि घूस लेने वाले पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई से वो पुलिसवाले भी सबक लेंगे जो इमानदारी से ड्यूटी करने की जगह जेब गर्म करने में लगे रहते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें