बुधवार, 22 मार्च 2017

जालोर-जिले में पेयजल सुविधा हेतु समुचित व्यवस्था की जायें - सांसद देवजी पटेल



जालोर-जिले में पेयजल सुविधा हेतु समुचित व्यवस्था की जायें - सांसद देवजी पटेल

सांचैर। 22 मार्च, 2017 बुधवार।

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने बुधवार को डी.आर एवं ई.आर सहित सांचैर शहर में नर्मदा नहर परियोजना से शीघ्र पेयजल हेतु पानी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में पहाड़पुरा में डी.आर प्रोजेक्ट का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। ग्रीष्मकालिन में सभी वितरिकाओं एवं उपवितरिकाओं में पीने के पानी की समयबद्ध तरीके से आपूर्ति की जायें।

भीनमाल-रानीवाड़ा क्षेत्र में भी पानी उपलब्ध करवाने हेतु शीघ्र कार्य पूर्ण किया जायें: सांसद पटेल ने बुधवार को नर्मदा प्रोजेक्ट के अधिकारियों को डीआर एवं ईआर प्रोजेक्ट से क्रमशः रानीवाड़ा एवं भीनमाल क्षेत्र में पेयजल हेतु शीघ्र पानी उपलब्ध करवाने हेतु निर्माणाधीन कार्यो में शीघ्रता लाने के निर्देश दिये।

सांचैर शहर में 25 मार्च से पेयजल सप्लाई शुरू की जायें: सांसद पटेल ने नर्मदा प्रोजेक्ट, पीएचईडी एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिनांक 25.03.2016 को अच्छे मुहूर्त में सांचैर शहर में पेयजल हेतु नर्मदा नहर परियोजना से सप्लाई शुरू करने के निर्देश दिये। इससे पूर्व इस संबंध में संपूर्ण तैयारी पूरी की जायें।

इस अवसर पर चितलवाना प्रधान हनुमान प्रसाद भादू, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा श्रवणसिंह राव, भारताराम देवासी रेवले मंडल सदस्य, चितलवाना भाजपा मंडल अध्यक्ष महेन्द्रसिंह झाब, मोतीराम चैधरी पूर्व कृषि मंडी चेयरमेन, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रावतसिंह दूठवा, नर्मदा प्रोजेक्ट अधीक्षण अभियंता केएल कांत, अधिशाषी अभियंता पीएचईडी मूलाराम गोयल, सहायक अभियंता राकेश, सहायक अभियंता दूर्गाराम चैधरी, बाबूनाथ गुन्दाऊ भाजपा मंडल मंत्री सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें