गुरुवार, 16 मार्च 2017

बाड़मेर, उपभोक्ताआंे को अपने अधिकारांे के प्रति जागरूक करेंःशर्मा



बाड़मेर, उपभोक्ताआंे को अपने अधिकारांे के प्रति जागरूक करेंःशर्मा

-जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने सूचना केन्द्र मंे विश्व उपभोक्ता दिवस पर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
बाड़मेर, 16 मार्च। उपभोक्ताआंे को अपने अधिकारांे के प्रति जागरूक किया जाए। इसके लिए उपभोक्ताआंे के अधिकारांे के बारे मंे अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने गुरूवार को सूचना केन्द्र मंे विश्व उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य मंे आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि हर व्यक्ति किसी न किसी रूप मंे उपभोक्ता है और उपभोक्ताओं को अपने अधिकार के बारे मंे जागरूक होना बहुत अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को उनके उपभोक्ता अधिकारों के बारे में जागरूक करना है, ताकि लोग अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सके और किसी स्तर पर उनका शोषण नहीं हो। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने जिला रसद अधिकारी कंवराराम चौधरी को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे विशेषकर बायोमेट्रिक्स पहचान एवं उपभोक्ताओं के अधिकारांे के बारे मंे ग्रामीण स्तर तक अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि ग्रामीणांे को सरकारी योजनाआंे के अलावा बायोमेट्रिक्स एवं पोस मशीन से राशन सामग्री वितरण के बारे मंे सरल तरीके से जानकारी दी जाए। उन्हांेने कहा कि आमजन को एलपीजी गैस ग्राहकांे को मिलने वाली बीमा सुरक्षा के बारे मंे जानकारी दी जाए। इसके तहत पबलिक लाएबिलिटी पालिसी के तहत व्यक्तिगत दुर्घटना मंे मृत्यु होने पर 6 लाख प्रति व्यक्ति, प्रति घटना तीस लाख रूपए तक के चिकित्सा व्यय का कवर अधिकतम बीस लाख प्रति व्यक्ति एवं 25 हजार रूपए प्रति व्यक्ति तुरंत राहत का प्रावधान है। इसके अलावा प्राधिकृत ग्राहक के पंजीकृत परिसर मंे अधिकतम बीस लाख रूपए प्रति घटना संपति क्षति के रूप मंे उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान है, इसके बारे मंे विस्तार से आमजन को जानकारी दी जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने इस दौरान भामाशाह योजना बायोमेट्रिक्स पहचान, अन्नपूर्णा भंडार, जागो ग्राहक जागो, उपभोक्ताआंे के अधिकार, पोस मशीन से राशन सामग्री के वितरण के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान जिला रसद अधिकारी कंवराराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।

थार दस्तकार एवं उद्योग मेले के संबंध मंे बैठक आज
बाड़मेर, 16 मार्च। उद्यम प्रोत्साहन संस्थान जयपुर के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान मंे राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय हाई स्कूल मंे 25 मार्च से थार दस्तकार एवं उद्योग मेला 2017 आयोजित किया जाएगा।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबध्ंाक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि मेले को आमजन के लिए अत्यधिक उपयोगी बनाने एवं सफल संचालन संबंधित विचार-विमर्श के लिए जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे शुक्रवार को प्रातः 11.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बैठक रखी गई है।




मिड डे मील कार्यक्रम की समीक्षा

आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालयांे मंे खेल मैदान एवं

अन्य सुविधाआंे के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश


बाड़मेर, 16 मार्च। विद्यालयांे के लिए भूमि आवंटन की आवश्यकता होने पर सूची बनवाकर प्रस्ताव भिजवाए, ताकि भूमि आवंटन की कार्यवाही संपादित की जा सके। आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालयांे मंे आधारभूत सुविधाआंे के विकास के लिए समन्वित प्रयास किए जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे मिड-डे-मील एवं जिला निष्पादन समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालयांे मंे खेल मैदान एवं अन्य सुविधाआंे के विकास के लिए कार्य योजना तैयार की जाए। उन्होने विद्यालयों के सुदृढंीकरण, निर्माण कार्यो के तहत उच्च गुणवता युक्त सामग्री तथा उपकरण क्रय करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने जिन विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन नहीं हुए है, उन विद्यालयों की सूची भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होने ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों को प्रति शुक्रवार खाद्यान्न की उपलब्धता, विद्यालयों में भौतिक सुविधाएं, बर्तन क्रय करने, विद्यालयों में गैस कनेक्शन की सुविधा सहित एम.डी.एम. संबंधी सम्पूर्ण रिपोर्ट एसएमएस के जरिये भिजवाने के निर्देश दिए।

इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा नेे कहा कि विद्यालयों में मिड डे मील का पर्याप्त मात्रा में स्टॉक रहना चाहिए तथा किसी भी हालत में खाद्यान्न का स्टॉक खत्म होने पर भोजन पकना बन्द होने की हालत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने खाद्यान्न के उठाव व वितरण, भोजन पकाने वाली महिलाओं के कुकिंग कन्वर्जन राशि के भुगतान की समीक्षा की तथा सभी मदों के उपयोगिता प्रमाण पत्र शीध्र भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा प्रेमचंद सांखला ने विभागीय गतिविधियांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी कराई। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी मा. ओम प्रकाश शर्मा, जिला रसद अधिकारी कंवराराम चौधरी, एमडीएम प्रभारी महेश कुमार दादानी, ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें