बुधवार, 22 मार्च 2017

*बाड़मेर विशाल रक्तदान शिविर आज, शहीदों के नाम* _जागरुकता के लिये किया प्रचार-प्रसार_



*बाड़मेर विशाल रक्तदान शिविर आज, शहीदों के नाम*

_जागरुकता के लिये किया प्रचार-प्रसार_

समदड़ी, युवा संगठन द्वारा उन शहीदों की शहादत की याद में श्रद्धांजलि देते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

आज ही के दिन 23 मार्च 1931को शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु इन युवा क्रांति-विरों को तत्कालीन अंग्रेज सरकार ने देश भक्ति की सजा में फांसी दे दी थी ।

आज पुरा देश शहीद दिवस के रूप में इन हुतात्माओं को याद करता हैं ।

संगठन के अध्यक्ष सन्दीप सांखला ने जानकारी देते हुए बताया की युवा संगठन समदड़ी सिवाना के तत्वावधान में यह छठवां शिविर पंचायत समिति भवन समदड़ी में सवेरे 9.00 बजे से दोपह 2.00 बजे तक आयोजित हो रहा हैं ।

इस आयोजन को लेकर नगर के समाजसेवी कानाराम चौधरी ठाकुर नटवर करण, संगठन महामन्त्री प्रकाश व्यास, सचिव जगदीश सिंह रावल, आदि ने रक्तदान के प्रति जागरुकता लाने हेतु पैदल पथ द्वारा प्रचार-प्रसार कीया गया एवं पेम्पलेट बांटे गये ।

एवं जीवन में रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को प्रेरित किया गया ।

इस प्रेरणा पथ में अनिरुद्ध सिंह राठौड़, सुनील दवे, प्रकाश सैन,लाल चन्द कामदार, मदन राणा, प्रेम सोनी सहित गणमान्य उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें