शुक्रवार, 31 मार्च 2017

प्रधानमंत्राी की ओर से शनिवार को दरगाह में चादर पेश होगी



प्रधानमंत्राी की ओर से शनिवार को दरगाह में चादर पेश होगी
अजमेर, 31 मार्च। प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी की ओर से अजमेर के ख्वाजा हजरत मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर 805 वें उर्स के मौके पर शनिवार को चादर पेश की जायेगी।

शनिवार को केन्द्रीय मंत्राी श्री मुख्तार अब्बास नकवी एक अप्रेल शनिवार को प्रातः 10.30 बजे ख्वाजा साहब की दरगाह पर पहुंचेंगे तथा प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से चादर पेश करेंगे।




विधानसभा के उपाध्यक्ष दो को अजमेर आएंगे
अजमेर, 31 मार्च। राजस्थान विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री राव राजेन्द्र सिंह 2 अप्रेल को प्रातः 11 बजे जयपुर से अजमेर पहुंचेगे। वे यहां जवाहर रंगमंच पर आयोजित श्री क्षत्राीय प्रतिभा विकास संस्थान द्वारा आयोजित 18 वें प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लेंगे। वे सायं 6 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।




शहर में सीवरेज कनेक्शन के लिए शिविर लगाए जाएंगे
अजमेर, 31 मार्च। अजमेर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सीवरेज कनेक्शन जारी करने के लिए शिविर लगाए जाएंगे। ये शिविर प्रातः 11 से सायं 4 बजे तक आयोजित होंगे।

नगर निगम के उपायुक्त विकास गजेन्द्र सिंह रलावता ने बताया कि ये शिविर 5 अप्रेल को आदर्श नगर एवं केसरी काॅलोनी में आयोजित होगा। जबकि 6 अप्रेल को आदर्श नगर एवं शिव नगर नसीराबाद रोड, 7 को नाका मदार एवं मधुबन काॅलोनी, 10 को अजय नगर एवं चन्द्रवरदाई नगर, 11 को चन्द्रवरदाई नगर एवं अजय नगर, 12 को नारीशाला रोड एवं जटिया काॅलोनी में, 13 को बिहारी गंज एवं मधुबन काॅलोनी में, 17 को नाका मदार एवं आदर्श नगर में, 18 को भगवान गंज एवं रामगंज में तथा 19 अप्रेल को केसर गंज एवं लोहाखान में आयोजित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें