गुरुवार, 9 मार्च 2017

बाड़मेर मानवेन्द्र सिंह ने डीएनपी क्षेत्र की वाशिंदों के लिए विशेष पैकेज की मांग

बाड़मेर मानवेन्द्र सिंह ने डीएनपी क्षेत्र की वाशिंदों के लिए विशेष पैकेज की मांग

शिव विधायक ने कहा कि सरकार ने बजट में डीएनपी क्षेत्र में गोडावण सरंक्षण के लिए 10 करोड़ के बजट की घोषणा की है। उन्होनें कहा कि पर्यायवरणीय संतुलन के लिए वे सरकार की इस घोषणा का स्वागत करते है, लेकिन उन्होनें डीएनपी क्षेत्र के वाशिंदों को मुलभूत सुविधाए उपलब्ध करवानें की लिए नियमोें के शिथिलिता और विशेष पैकेज की मांग की। 

इसके अलावा बाड़मेर की पेयजल परियोजनाओं के लिए बजट की मांग करते हुए शिव विधायक ने कहा कि रेगिस्तान इलाकें में पीने का पानी का गंभीर संकट है और सरकार को इस अपनी प्राथमिकताओं में शामिल करना चाहिए। शिव विधायक ने सभी पंचायतों में पशु उप स्वास्थ्य चिकित्सा केन्द्र खोले जाने की घोषणा का स्वागत करते हुए उनके विधानसभा क्षेत्र के गडरारोड में उच्च श्रेणी का पशु चिकित्सालय खोलने की मांग की। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें