बुधवार, 29 मार्च 2017

बाड़मेर,राजस्थान दिवस समारोह 2017 बाड़मेर,सूर-ताल और लोक नृत्य की आज सजेगी सांस्कृतिक सांझ



बाड़मेर,राजस्थान दिवस समारोह 2017

बाड़मेर,सूर-ताल और लोक नृत्य की आज सजेगी सांस्कृतिक सांझ

कच्छी घोड़ी, तेरहताली,कालबेलिया,भवाई,चकरी एवं अग्नि तराजू नृत्य होंगे आकर्षण के केन्द्र
बाड़मेर, 29 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह की कडी में गुरूवार 30 मार्च को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड बाडमेर में सूर-ताल और लोक नृत्य की भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक संध्या में बाडमेर सहित प्रदेश के ख्यातनाम लोक कलाकारों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि राजस्थान दिवस समारोह की कडी में गुरूवार सायं 7.00 बजे से स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड बाडमेर में भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि इस दौरान दुर्गा देवी एण्ड पार्टी पाली द्वारा तेरहताली लोक नृत्य, सोहनलाल भाट एण्ड पार्टी अजमेर द्वारा कच्ची घोडी, अनु एण्ड पार्टी जैसलमेर द्वारा चकरी एवं अग्नि तराजू नृत्य, स्वरूप पंवार एण्ड पार्टी बाडमेर द्वारा भवाई एवं लोक नृत्य, जितेन्द्र एण्ड पार्टी द्वारा मयूर नृत्य, कालूनाथ एण्ड पार्टी जोधपुर द्वारा कालबेलिया एवं चरी नृत्य के साथ स्थानीय कलाकारों द्वारा ढोल एवं थाली पर नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी जाएगी।

उन्होने बताया कि इसी कडी में बाडमेर जिले के अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार धोधे खां द्वारा अलगोझा एवं नूरदीन खां अलवर द्वारा भपंग, डेजर्ट सिम्फनी की आकर्षक प्रस्तुतियां दी जाएगी। राजस्थान दिवस समारोह की इस सांस्कृतिक संध्या के दौरान गाजी खां एण्ड पार्टी हडवा, देऊ खां एण्ड पार्टी जैसलमेर तथा भूगड़ खां एण्ड पार्टी द्वारा उमदा लोक गीतों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें