गुरुवार, 23 मार्च 2017

बाड़मेर, राजस्थान दिवस समारोह 2017 मशाल दौड़ का आयोजन

बाड़मेर, राजस्थान दिवस समारोह 2017
मशाल दौड़ का आयोजन 
बाड़मेर, 23 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह 2017 के उपलक्ष में गुरूवार प्रातः कलक्ट्रेट परिसर से विशाल मशाल दौड का आयोजन किया गया। मशाल दौड को जिला पुलिस अधीक्षक डा. गगनदीप सिंगला, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई, उपखण्ड अधिकारी बाडमेर चेतन कुमार त्रिपाठी, लघु उद्योग भारती बाडमेर के अध्यक्ष कैलाश कोटडिया, न.पा. उपाध्यक्ष प्रीतमदास सहित अधिकारियों ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।







मशाल दौड कलक्ट्रेट परिसर से प्रारम्भ होकर विश्वकर्मा सर्किल, राय कालोनी, पनघट रोड, पुरानी सब्जी मण्डी, जवाहर चौक, प्रतापजी की प्रोल, आराधना भवन, चौहटन रोड, लक्ष्मी सिनेमा, अंहिसा संर्किल होते हुए भगवान महावीर टाऊन हॉल पहुंच सम्पन्न हुई। मशाल दौड के मार्ग पर जगह-जगह नागरिकों द्वारा पुष्प वर्मा कर अभिनन्दन किया गया। मशाल दौड में सीमा सुरक्षा बल, पुलिस, महिला पुलिस, एनसीसी, शारीरिक शिक्षक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक शरीक हुए। इस मौके पर आयुक्त नगर परिषद श्रवण कुमार विश्नोई, पुलिस उप अधीक्षक ओ.पी. उज्जवल, शिक्षा विभाग के अधिकारी गोपालसिंह, एनसीसी के आदर्श किशोर, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
राजस्थान दिवस समारोह की कडी मंे 25 से 30 मार्च तक राउमावि स्टेशन रोड बाडमेर में थार दस्तकार एवं उद्योग मेला आयोजित होगा। इस मेले मंे स्थानीय दस्तकारांे की स्टालें लगाई जाएगी। यह मेला दोपहर 2 से रात्रि 9 बजे तक आमजन के लिए खुला रहेगा। इसी प्रकार 28 से 30 मार्च तक रासीउमावि स्टेशन रोड़ परिसर मंे राजस्थान दिवस प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमंे राजस्थान की स्थापना एवं विकास से जुड़े विविध पहलूआंे को प्रदर्शित किया जाएगा। इसी क्रम में 28 मार्च को सांय 7 बजे से 10 बजे तक भक्ति संध्या आयोजित होगी। 29 मार्च को प्रातः 6.30 बजे से गडरारोड़ सर्किल से रामसर दौड़ पर मैराथन का आयोजन होगा। इसी तरह 30 मार्च को सांय 7 बजे से सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी। इसमंे स्थानीय लोक कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। 
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें