बुधवार, 22 मार्च 2017

जैसलमेर-राजस्थान दिवस समारोह- 2017 27 से 30 मार्च तक विविध कार्यक्रमों का होगा आयोजन

  जैसलमेर-राजस्थान दिवस समारोह- 2017

27 से 30 मार्च तक विविध कार्यक्रमों का होगा आयोजन


जैसलमेर, 22 मार्च। जिला मुख्यालय पर राजस्थान दिवस समारोह 2017 के अवसर पर 27 से 30 मार्च तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया है। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने बताया कि 27 मार्च को प्रातः 10ः30 बजे अमर शहीद सागर मल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। इसी प्रकार इसी दिन प्रातः 11ः30 बजे श्रीमती किषनी देवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। इसी दिन सांय 4 बजे अमर शहीद सागर मल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ड्राईंग एवं पेन्टिग का आयोजन रखा गया है।

उन्होंनें बताया कि 27 से 30 मार्च तक ‘‘राजस्थान विकास गाथा’’ प्रर्दषनी का आयोजन डीआरडीए सभागार कलेक्ट्रेट परिसर जैसलमेर में रखा गया है। इस विकास गाथा प्रदर्षनी का उद्घाटन 27 मार्च, सोमवार को प्रातः 11 बजे किया जाएगा। यह प्रदर्षनी 27 से 30 मार्च तक आमजन के अवलोकन के लिए खुली रहेगी।

इसी प्रकार 28 मार्च को अपरान्ह 4 बजे अखे प्रोल के अंदर (रामदेव मन्दिर) में मेंहदी व रंगोली प्रतियोगिता होगी वही सांय 8 बजे भजन संध्या होगी। इस भजन संध्या में नाद स्वरम् संस्थान के द्वारा लोक गायको द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएगें। उन्होंनें बताया कि 30 मार्च को सांय 8 बजे अखे प्रोल के अंदर दुर्ग में सांस्कृति संध्या का आयोजन रखा गया है। इस सांस्कृतिक संख्या में ख्यातनाम कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेष किए जायेगें।

जिला कलक्टर ने आयोजन प्रभारियों को निर्देषित किया है कि वे सभी कार्यक्रमों को राजस्थान दिवस की गरिमा के अनुरूप समय पर करवाना सुनिष्चित करावें।

---000---

ग्राम पंचायत मूलाना में रात्रि चैपाल का आयोजन शुक्रवार को
जैसलमेर, 22 मार्च। सम पंचायत समिति के ग्राम पंचायत मूलाना में रात्रि चैपाल का आयोजन 24 मार्च, शुक्रवार को रखा गया है। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेगें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने मूलाना पंचायत के समस्त ग्रामीणजनों से आग्रह किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखें ताकि मौके पर ही जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा उसका निराकरण किया जा सकें। उन्होंनें जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे रात्रि चैपाल में अनिवार्य रूप से समय पर उपस्थित होेवें।

----000----

शुक्रवार को 2 पंचायतों में

पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत षिविर

जैसलमेर, 22 मार्च। जिले की 2 ग्रामपंचायत मुख्यालयों पर शुक्रवार को ’’ पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याणकारी पंचायत षिविरों ’’ का आयोजन रखा गया है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 24 मार्च ,षुक्रवार को पंचायत समिति सम की ग्राम पंचायत रासला व मूलाना में पंचायत षिविर रखा गया है। उन्होंने षिविर में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से निर्देष दिए कि वे नियत की गई षिविर तिथि को यथा समय षिविर कार्यक्रमों में अपडेड सूचनाओं सहित पहुंचना सुनिष्चित करावें। इन ग्राम पंचायतों क्षेत्र के ग्रामीणों से आग्रह किया गया हैं कि वे अधिकाधिक संख्या में षिविर स्थलों पर पहुंच कर अपनी समस्याओं का निराकरण करावें।

---000----

स्वच्छ भारत मिषन ब्रांड एम्बेडसर एवं सभापति नगर परिषद डूंगरपुर गुप्ता

स्वच्छता जैसलमेर नगरपरिषद में स्वच्छता की बैठक शनिवार को लेंगें

जैसलमेर, 22 मार्च। के.के.गुप्ता नगरपरिषद सभापति जैसलमेर को स्वायत शासन विभाग द्वारा ब्रांड एम्बेसडर स्वच्छ राजस्थान बनाया गया है। ब्रांड एम्बेसडर स्वच्छ राजस्थान एवं सभापति नगरपरिषद डूंगरपुर गुप्ता द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में 25 मार्च, शनिवार को दोपहर 3 बजे निकायों के सभापति/अध्यक्ष/पार्षद एवं अधिकारियों के साथ स्वच्छता के संबंध में बैठक रखी गई है।

-----000-----

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन के द्वितीय चरण के लिए प्रभारी अधिकारी निुयक्त
जैसलमेर, 22 मार्च। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण के अन्तर्गत तीनों पंचायत समितियों में चयनित ग्राम पंचातयों में इस अभियान से संबंधित आयोजित होने वाली समस्त गतिविधियों के लिए तकनीकी अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी लगाया गया है। ये तकनीकी अधिकारी मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान से संबंधित गतिविधियों का प्रभावी ढंग से संचालन कराएगें एवं समय समय पर प्रगति से जिला परिषद को अवगत कराएगें। इन प्रभारी अधिकारियों की प्रत्येक माह में प्रथम, तृतीय, पंचम सप्ताह के बुधवार को प्रातः 11 बजे बैठक भी मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा ली जाएगी।

-----000-----

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें