सोमवार, 6 मार्च 2017

बाड़मेर, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे सहयोग के लिए 14.50 लाख का चैक सौंपा



बाड़मेर, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे सहयोग के लिए 14.50 लाख का चैक सौंपा
बाड़मेर, 06 मार्च। कमुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के दूसरे चरण में रामसर पंचायत समिति के अजबानी तालाब के पुनर्निर्माण एवं संरक्षण की पहल करते हुए राज वेस्टपावर लिमिटेड की ओर से जिला प्रशासन को 14.50 लाख का चैक सौंपा।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा को राज वेस्टपावर लिमिटेड के निदेशक आदित्य अग्रवाल ने सोमवार को जिला कलक्टर सुधीर शर्मा को 14.50 लाख रूपए का चैक सौंपा। इस दौरान अग्रवाल ने कहा कि परम्परागत जल स्त्रोतों को बचा कर हम अस्तित्व बचा पाएंगे। पानी सबसे बड़ी लोक संपदा है। लोक का आलोक ऐसी ही संपदाओं के संरक्षण में छिपा है। इस अवसर पर राज वेस्टपावर के सीएसआर हेड विनोद विट्ठल भी उपस्थित रहे। विट्ठल ने बताया कि राज वेस्टपावर इस वित्तीय वर्ष में चूली, बिशाला, भादरेश, ईश्वरपुरा, कमोईपुरा और रानीगाँव समेत सात जल संपदाओं का संरक्षण कर चुका है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें