शुक्रवार, 31 मार्च 2017

सीकर में पथराव जारी, जयपुर-दौसा से बुलाई एसटीएफ, धारा 144 लागू

सीकर में पथराव जारी, जयपुर-दौसा से बुलाई एसटीएफ, धारा 144 लागूPHOTO : दहशत के वो 4 घंटे.. जो बताएंगे सीकर शहर का हाल
शुक्रवार को एक फिर शहर में माहौल गर्मा गया। जब शहर के व्यस्ततम जाटिया बाजार में एक समुदाय द्वारा दुकानों को बंद कराया जा रहा था तभी दूसरे समुदाय वहां आ गए और पत्थरबाजी करने लगे। इतना ही नहीं उपद्रवी जगह-जगह लोगों से मारपीट करते भी दिखे। उपद्रवियों को रोकने के लिए पुलिस को एक बार फिर से लाठीचार्ज करना पड़ा। शहर में बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन ने जयपुर, चूरू, झुंझुनूं और दौसा से एसटीएफ को बुलाया है। डीएम केबी गुप्ता और एसपी अखिलेश कुमार सहित भारी मात्रा में पुलिस जाब्ते ने संवेदनशील इलाकों में दौरा किया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह जाटिया बाजार में बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ता इक_े हुए और शहर बंद करने का ऐलान करने लगे। बीच-बीच में वह नारेबाजी भी कर रहे थे। इसी बीच दूसरा समुदाय भी वहां आ पहुंचा और एक-दूसरे पर पत्थरबाजी करने लगे। बढ़ते तनाव को देखते हुए जाटिया बाजार में भारी मात्रा में पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने पत्थरबाजी कर रहे उपद्रवियों को जमकर खदेड़ा। मामले को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने शहर के कई इलाकों में धारा 144 लागू कर दी है। कलक्टर केबी गुप्ता ने बताया कि धारा 144 तीन दिन तक लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि शहर में उपद्रव फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। प्रशासन ने बिगड़ते हालात को देखते हुए पूरे शहर में इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी हैं।शहर में बढ़ते तनाव के चलते उपद्रवियों ने जगह-जगह लोगों से मारपीट की। उपद्रवियों द्वारा मारपीट की घटना को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। दोपहर तक पूरा शहर छावनी बन चुका था। डीएम और एसपी ने भी घटना स्थल और संवेदनशील गलियों का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा। गुरुवार देर रात हुए दो समुदायों में पत्थरबाजी के चलते शुक्रवार को भी तनाव बढ़ गया। नतीजा यह हुआ शहर की व्यस्ततम जाटिया बाजार की दुकानें भी बंद रहीं। इतना ही नहीं तनाव को देखते हुए इस रोड के मेडिकल स्टोर भी बंद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें