शनिवार, 18 फ़रवरी 2017

जैसलमेर युद्धाभ्यास में चूका निशाना, मुरब्बे में गिरा बम, धमाके से दहला मोहनगढ़



जैसलमेर युद्धाभ्यास में चूका निशाना, मुरब्बे में गिरा बम, धमाके से दहला मोहनगढ़
भारत-पाक सीमा से सटी चांधन फील्ड फायरिंग रेंज में चल रहे युद्धाभ्यास के दौरान टेंक से किए गए फायर चूका निशाना सरहदी जिले के मोहनगढ़ गांव के मुरब्बे में धमाका के साथ फट गया। जिससे मुरब्बे में खड़ी जीरे की फसल बर्बाद हो गई।

इसके अलावा धमाके से मौके पर पांच बाई पांच गहरा गड्ढ़ा हो गया। कस्बे से करीब तीन किलोमीटर दूर हुए धमाकों से समूचा मोहनगढ़ दहल उठा। गनीमत रही कि मुरब्बे में नुकसान होने के अलावा कोई बड़ा हादसा नहीं हो सका।

कस्बे में बम धमाका स्थल से दो किलोमीटर पहले जवाहर नवोदय आवासीय विद्यालय है। जिसमें पांच सौ से अधिक विद्यार्थी पढ़ते है। बम धमाके की गूंज इतनी तेज थी कि विद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थियों में दहशत का माहौल बन गया। अचानक से बम के धमाके से कस्बे के मकानों की दीवारें हिलने लगी। जिससे आमजन भूकंप के अंदेशे से बाहर निकल आए।




अभी कन्फर्म नहीं

रक्षा प्रवक्ता मनीष ओझा का कहना है कि इस बारें में पता लगाया जा रहा है कि बम किसका था। आर्मी व वायुसेना की ओर से इस सबंध में अभी तक अधिकृत पुष्टी नहीं की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें