शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2017

जालोर महोत्सव में भजन सम्राट अनूप जलोटा ने भक्ति रस से किया लोगों को मंत्रामुग्ध



जालोर महोत्सव में भजन सम्राट अनूप जलोटा ने भक्ति रस से किया लोगों को मंत्रामुग्ध



जालोर 17 फरवरी - जालोर महोत्सव के तहत देश के सुप्रसिद्व भजन गायक व गजलकार अनूप जलोटा ने गुरूवार को रात्रि में आयोजित विशाल भजन संध्या में राम, कृष्ण एवं मीरा के भजनों की बेहत्तरीन प्रस्तुतियाॅं देकर दर्शकों को मंत्रा मुग्ध कर दिया।

जालोर महोत्सव के दूसरे दिन स्थानीय जालोर स्टेडियम में नटराज मंच पर जालोर जिले की प्रभारी मंत्राी श्रीमती कमसा मेघवाल, जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल, जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना एवं पूर्व मंत्राी जोगेश्वर गर्ग की उपस्थिति में आयोजित भजन संध्या में अनूप जलोटा ने राम, कृष्ण, मीरा के भजनों सहित गजलों की बेहत्तरीन प्रस्तुतियाॅ दी। उन्होनें मेरे मन में राम, मैरे तन में राम..............बोलो राम-राम..... जग में सुन्दर है दो नाम चाहे कृष्ण कहो या राम,......मैया म्होरी मै नही माखन खायों.....कभी राम बनके कभी श्याम बनके, गोविन्द जय-जय, राधा रमण जय-जय... अच्युत्तम केशवम् रामनारायणम्....... मीरा को ऐसी लागी लगन हो गई मगन..... प्रभुजी तुम चन्दन हम पानी.... कभी-कभी भगवान को भी भक्तों से काम पडे जाना था गंगा घाट प्रभु केवट की नाम चढे ..... ठुमक चलत बाजत पैजनिया.......आदि भजन गायें। उन्होनें भजन संध्या में स्वर्गीय जगजीतसिंह गजल तुम इतना मुस्करा रहे हो..... एवं फिल्मी गीत होठो को छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो........ रमैया वस्ता वया.... तथा झूम बराबर झूम शराबी आदि भजनों की आकर्षक प्रस्तुतियाॅ दी।

भजन संध्या में उनके साथ आई साथी भजन गायिक कोमल त्रिपाठी ने मैरा मन दर्पण कहलाये....श्याम तैरी बंशी पुकारें राधा-राम भजन भी गायें। अनूप जलोटा के साथ गिटार पर धीरज भाई एवं तबले पर अरशाद खान की संगत दर्शकों के दिल को छू गई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर पी.एस. नागा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.डी. धानिया, जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह, सायला उपखण्ड अधिकारी केशव मिश्रा, जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ, समिति के सचिव मोहन पाराशर, उप समन्वयक मानवेन्द्र राजपुरोहित तथा पदाधिकारी केशव व्यास, सुरेश सोंलकी, सुरेश नागर, जगदीश आर्य एवं जयनारायण तथा नूर मोहम्मद सहित बडी संख्या में जिले के प्रबुद्व नागरिक एवं महिलायें उपस्थित थी।

----000---

जिला निर्वाचन अधिकारी ने महोत्सव में लगे कियोस्क का किया निरीक्षण



जालोर 17 फरवरी - युवा पंजीकरण महोत्सव के तहत स्थानीय जालोर महोत्सव में लगाये गये कियोस्क का जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल गुप्ता ने निरीक्षण किया तथा मौके पर नाम जुडवाने के लिए उपस्थित युवाओं से रूबरू होते हुए उन्हें मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन का आग्रह किया।

जालोर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि युवा पंजीकरण महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत स्थानीय स्टेडियम में जालोर महोत्सव के तहत युवाओं के अधिकाधिक पंजीकरण के लिए कियोस्क लगाया गया है जहां पर मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए फार्म नम्बर 6 भरवाया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल गुप्ता एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर पी.एस.नागा ने शुक्रवार को प्रातः कियोस्क का निरीक्षण किया तथा उपस्थित युवाओं को प्रोत्साहित भी किया। उन्होनें बताया कि आगामी 21 फरवरी तक चलने वाले इस कियोस्क पर युवा मतदाता फार्म प्राप्त करने के साथ ही उन्हे पुनः जमा करवा सकेगें।

----000---

प्रभारी मंत्राी कमसा मेघवाल सोमवार को लेगी जिलाधिकारियों की बैठक



जालोर 17 फरवरी - जालोर जिले की प्रभारी मंत्राी श्रीमती कमसा मेघवाल 20 फरवरी सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिलाधिकारियों की बैठक लेगी जिसमें जिलें में संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की जायेगी।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के जनजाति क्षेत्राीय विकास विभाग की राज्य मंत्राी एवं जिले की प्रभारी मंत्राी श्रीमती कमसा मेघवाल 20 फरवरी सोमवार को पूर्वान्ह 12.00 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेगी जिसमें जिले में संचालित विकास कार्यो तथा योजनाओं आदि पर विचार विमर्श किया जायेगा। ।

----000---

शनिवार को संवाद व व्याख्यान से करेंगे युवाओं को जागरूक

बीएलओ 19 फरवरी को मतदान केन्द्रों पर करेंगे युवाओं का पंजीयन




जालोर 17 फरवरी - युवा पंजीकरण महोत्सव 2017 के तहत जालोर विधानसभा क्षेत्रा के युवाओं को जागरूक करने के लिए 18 फरवरी शनिवार को महाविद्यालयों व विद्यालयों में संवाद व व्याख्यान का आयोजन किया जायेगा वही 19 फरवरी रविवार को सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविरों में बीएलओ द्वारा मतदाताओं का पंजीयन किया जायेगा।

जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) राजेन्द्र ंिसंह ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2017 के सन्दर्भ में युवा पंजीकरण महोत्सव 2017 के अन्तर्गत 19 फरवरी रविवार को सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं का पंजीयन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ऐसे समस्त युवा जो 18 वर्ष के हो चुके है वे अपना मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए 19 फरवरी रविवार को सम्बन्धित मतदान केन्द्र पर बीएलओ के पास जाकर निर्धारित प्रपत्रा की पूर्ति कर अपना नाम मतदाता सूची में पंजीयन करवा सकते है। उन्होंने 19 फरवरी को विशेष शिविर के दिन सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे तथा बूथ पर आने वाले समस्त आवेदनों की जांच कर आवेदन प्राप्त करेंगे तथा इस कार्य में अनुपस्थित रहने व इस राष्ट्रीय कार्य के प्रति लापरवाही दर्शाने पर नियमानुसार कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

महाविद्यालय व विद्यालयों में विभिन्न अधिकारी करेगें संवाद
इसी प्रकार युवा पंजीकरण के लिए विशेष शिविर से पूर्व युवाओं मंे जागरूकता के लिए 18 फरवरी शनिवार को प्रातः 11 बजे जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जालोर में, अति. जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) भैराराम चैधरी राबाउमावि प्रताप चैक जालोर में, सायला तहसीलदार ताराचन्द वेंकट राउमावि सायला में, जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ राउमावि उम्मेदाबाद में, सायला विकास अधिकारी छोगाराम विश्नोई राउमावि बावतरा में, सायला बीईईओ मोहनलाल परिहार राउमावि पोषाणा में, सायला नायब तहसीलदार कस्तूराराम मीणा राउमावि कोमता में, जीवाणा नायब तहसीलदार रमेश कुमार माली राउमावि मेंगलवा में, जालोर नायब तहसीलदार पुखाराम मीणा राउमावि बिशनगढ़ में, जालोर विकास अधिकारी सुरेश कविया राउमावि सांथू में, जालोर नगरपरिषद के आयुक्त त्रिकमदान चारण राउमावि शहरी जालोर में, जालोर बीईईओ किशनाराम विश्नोई राउमावि भागली सिंधलान में, सानिवि जालोर के सहायक अभियन्ता रमेश सिंघाडिया आशापूर्णा विधि काॅलेज जालोर में, सर्व शिक्षा अभियान के एडीपीसी मोहनलाल राठौड शांतिनाथ विद्या भारती बीएड काॅलेज जालोर में, जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा अधिकारी यज्ञदत शर्मा आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक जालोर में, जालोर बीसीएमओ डाॅ. रतनलाल जालोर पब्लिक सी.सै. स्कूल जालोर में, अति. जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.) मुकेश सोलंकी ज्योतिबा फूले सीनियर सैकण्डरी स्कूल जालोर में, सानिवि सायला के सहायक अभियन्ता हरीराम चैधरी सुबोध सैकण्डरी स्कूल सायला में, सानिवि ग्रामीण जालोर के सहायक अभियन्ता अनिल माथुर इम्मानुअल सीनियर सैकण्डरी स्कूल जालोर में संवाद व व्याख्यान करेंगे तथा जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ राउमावि माण्डवला मंे प्रातः 12.10 बजे संवाद व व्याख्यान करेंगी।

---000---

विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी



जालोर 17 फरवरी - जालोर शहर में 18 फरवरी शनिवार को 33/11 केवी नर्मदा जीएसएस से जुड़े क्षेत्रों में प्रातः 9 से प्रातः 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

जालोर डिस्काॅम के सहायक अभियन्ता (एचटीएम) प्रवीण परिहार ने बताया कि जालोर शहर में 18 फरवरी शनिवार को 33/11 केवी नर्मदा जीएसएस पर ट्रांसफाॅर्मर की मरम्मत व रख-रखाव का कार्य किया जायेगा जिसके कारण नर्मदा जीएसएस से जुडे क्षेत्रों हनुमान नगर, बागोडा रोड, लाल पोल, बडी पोल व पंचायत समिति रोड आदि क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति प्रातः 9 बजे से प्रातः 10 बजे तक बाधित रहेगी।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें