गुरुवार, 2 फ़रवरी 2017

बाड़मेर विकास योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन कर आमजन को राहत पहुंचाएंःगोयल



बाड़मेर विकास योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन कर

आमजन को राहत पहुंचाएंःगोयल


बाड़मेर, 02 फरवरी। विकास योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन कर आमजन को राहत पहुंचाएं। स्वच्छ भारत मिशन एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे जन प्रतिनिधियांे के साथ आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। बाड़मेर जिले के प्रभारी एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी मिलकर समन्वित प्रयास करें, ताकि इन योजनाआंे से अधिकाधिक लोगांे को फायदा पहुंच सके। उन्हांेने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक घर मंे शौचालय बनें एवं संबंधित परिवार उसका उपयोग करें, इसके लिए आमजन को प्रेरित किया जाए। उन्हांेने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत अधिकाधिक लोगांे को रोजगार उपलब्ध कराने एवं ग्रेवल सड़कें स्वीकृत करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थियांे, पेंशनरांे एवं वास्तविक व्यक्तियांे के नाम अगर खाद्य सुरक्षा योजना मंे नहीं है तो ऐसे लोगांे को इससे लाभांवित किया जाए। प्रभारी मंत्री गोयल ने इस दौरान विभागवार विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने बीपीएल सूची मंे शामिल परिवारांे के आवास पर बीपीएल परिवार लिखवाने के निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक के दौरान संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, चौहटन विधायक तरूणराय कागा, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे ने आमजन के विकास से जुड़े मुददांे पर अपनी बात रखी। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिगला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा सुरेश कुमार दाधीच समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें