मंगलवार, 21 फ़रवरी 2017

प्राइम मेंबर बने तो 303 रु. महीने में चलेगा Jio न्यू ईयर ऑफर, वॉइस काल-रोमिंग फ्री

प्राइम मेंबर बने तो 303 रु. महीने में चलेगा Jio न्यू ईयर ऑफर, वॉइस काल-रोमिंग फ्री

jio new plan
मुंबई. मुकेश अंबानी ने मंगलवार को रिलायंस जियो को लेकर अहम एलान किए। उन्होंने कहा- "1 अप्रैल से जियो टैरिफ प्लान शुरू किया जाएगा। लेकिन वॉइस कॉल और रोमिंग फ्री ही रहेगी। हम 1 मार्च से अपने कस्टमर्स के लिए जियो प्राइम मेंबरशिप स्कीम ला रहे हैं। मेंबरशिप के तहत यूजर्स को एक और साल के लिए न्यू ईयर ऑफर मिलेगा। इसके लिए यूजर्स को हर महीने 303 रु. चुकाने होंगे।" यानी 1 अप्रैल से प्राइम मेंबर्स को रोज 10 रु. रोज के खर्च पर एक साल तक अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। 8 सवाल-जवाब में जानें, जियो यूजर्स को अब किस तरह का फायदा होगा...



Q: पुराने और नए ऑफर में क्या फर्क है?

A: जियो न्यू ईयर ऑफर में मौजूदा कस्टमर्स को 31 मार्च तक इंटरनेट डाटा के साथ वॉइस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग, रोमिंग फ्री है। लेकिन 1 अप्रैल से 99 रुपए वन टाइम पे कर प्राइम मेंबरशिप लेनी होगी और हर महीने डाटा यूज के लिए 303 रु. देने होंगे। यानी आपको पहले महीने में 402 ( 99+ 303) रुपए देने होंगे। इसके बाद हर महीने आपके 303 रुपए लगेंगे।

Q: नया टैरिफ प्लान कब से लागू होगा?

A: 1 अप्रैल से शुरू होगा।

Q: प्राइम मेंबरशिप और जियो न्यू ईयर ऑफर में क्या फर्क है?

A: प्राइम मेंबरशिप लेने के बाद आपका 'हैप्पी न्यू ईयर' ऑफर मार्च 2018 तक के लिए बढ़ा दिया जाएगा। बता दें कि रिलायंस जियो ने दिसंबर में 'हैप्पी न्यू ईयर' ऑफर लॉन्च किया था। इसमें एलान किया था कि नए-पुराने यूजर्स को 31 मार्च तक 4G इंटरनेट के साथ वॉइस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग, फ्री रोमिंग मिलेगी।

Q: प्राइम मेंबरशिप कौन ले पाएगा?

A: यह मेंबरशिप मौजूदा 10 करोड़ जियो कस्टमर्स और 31 मार्च 2017 तक जियो से जुड़ने वाले नए यूजर्स ही ले पाएंगे।

Q: जियो की प्राइम मेंबरशिप स्कीम क्या है और कब से लागू होगी?

A:1 मार्च से जियो की प्राइम मेंबरशिप लॉन्च की जाएगी। उन्हें एक और साल के लिए न्यू ईयर ऑफर यानी फ्री सर्विस मिलेगी।

Q: प्राइम मेंबरशिप स्कीम को आप कैसे ले सकते हैं?

A:माइ जियो ऐप, वेबसाइट या फिर स्टोर के जरिए यह मेंबरशिप ली जा सकती है। जियो प्राइम मेंबर्स को वक्त-वक्त पर नए ऑफर्स मिलते रहेंगे।

Q: जियो मेंबरशिप स्कीम कब तक रहेगी?

A:31 मार्च, 2018।

Q: और क्या फायदा मिलेगा?

A: प्राइम मेंबर्स को 10,000 रुपए के सालाना वैल्यू वाली डिजिटल कॉन्टेंट की मेंबरशिप 31 मार्च 2018 तक फ्री मिलेगी।

मुकेश अंबानी की जियो के बारे में 6 बड़ी बातें

1# 170 दिन यानी 6 महीने से वक्त में जियो ने 10 करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स जोड़े। इस लिहाज से हर सेकंड में 7 कस्टमर्स जुड़े।




2# हर महीने जियो यूजर्स ने 100 करोड़ गीगाबाइट्स डाटा यूज किया है। यह हर दिन 3.3 करोड़ जीबी से ज्यादा है।




3# जियो से हर मिनट 2 करोड़ वॉइस कॉल किए गए।




4# बाकी टेलिकॉम ऑपरेटर्स से 20% ज्यादा डाटा देंगे।




5# किसी भी दूसरे ऑपरेटर्स की तुलना में हमारे पास दोगुने 4G बेस स्टेशंस हैं।




6# रिलायंस अब तक जियो प्रोजेक्ट में 20 अरब डॉलर का इन्वेस्टमेंट कर चुका है।

मुकेश की स्पीच के बाद एयरटेल-आइडिया के शेयर गिरे

- मुकेश की जियो के नए प्लान्स को लेकर दी गई स्पीच के बाद कई नामी कंपनियों के शेयर गिर गए।

- एयरटेल के शेयर में जहां 2.2% तो आइडिया के शेयर में 1.1% की गिरावट देखी गई।

- हालांकि थोड़ी देर बाद आइडिया का शेयर 0.41% का उछाल लेकर संभला।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें