शनिवार, 4 फ़रवरी 2017

जोधपुर 22 मामालों के आरोपी हिस्ट्रीशीटर समीर को राजपासा में भेजा जेल



जोधपुर 22 मामालों के आरोपी हिस्ट्रीशीटर समीर को राजपासा में भेजा जेल
22 मामालों के आरोपी हिस्ट्रीशीटर समीर को राजपासा में भेजा जेल

शहर में आरोपियों की धरपकड़ जारी है। यहां शनिवार को राजपासा में हिस्ट्रीशीटर समीर उर्फ पिंटिया पुत्र सिराजुद्दीन को निरुद्ध कर सेंट्रल जेल भेजा गया है। लायकान मोहल्ला रहवासी समीर के खिलाफ 22 मामले दर्ज हैं। 2 मामलों में उसे सजा हो रखी है। 4 में राजीनामा और शेष मामले कोर्ट में अंडर ट्रायल हैं।

सदर कोतवाली थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है। समीर सदर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। उसपर जानलेवा हमले करने और अवैध हथियार रखने आदि मामले दर्ज हैं। एक आरोप में उसे 30 साल की सजा हो रखी है और एक अन्य में जुर्माना।

पुलिस उपायुक्त पूर्व के निर्देश पर सदर कोतवाल थानाधिकारी इंद्रसिंह ने इस आरोपी को हिरासत में लिया और राजपासा के तहत जेल में बंद किया। जानकारी के अनुसार समीर लियाकत हुसैन गैंग में था। लेकिन लियाकत हुसैन भी राजपासा में जेल में है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें