सोमवार, 2 जनवरी 2017

बाड़मेर भामाशाह सुविधा शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित



बाड़मेर  भामाशाह सुविधा शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित
बाड़मेर, 02 जनवरी। भामाशाह योजना के माध्यम से नकद एवं गैर नकद लाभ हस्तान्तरण की प्रक्रिया के व्यापक प्रचार प्रसार एवं इस संबंध में आमजन को आने वाली समस्याओं, शंकाओं के समाधान तथा भामाशाह प्लेटफार्म से जुडी विभागीय योजनाओं के संबंघ में आयोजित किये जाने वाले भामाशाह सुविधा शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि बाडमेर पंचायत समिति अन्तर्गत 9 से 10 जनवरी, 2017 तक अटल सेवा केन्द्र कवास, 11 से 12 जनवरी अटल सेवा केन्द्र सनावडा एवं 16 से 17 जनवरी तक पंचायत समिति सभागार बाडमेर में भामाशाह सुविधा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार बालोतरा पंचायत समिति अन्तर्गत 5 से 6 आसोतरा, 9 से 10 पचपदरा एवं 16 से 17 पंचायत समिति मुख्यालय बालोतरा, कल्याणपुर पंचायत समिति अन्तर्गत 5 से 6 उमरलाई, 9 से 10 कोरना एवं 16 से 17 कल्याणपुर, पाटोदी पंचायत समिति अन्तर्गत 3 से 4 सिमरखिया, 11 से 12 नवोडा बेरा एवं 18 से 19 पंचायत समिति मुख्यालय पाटोदी, बायतु पंचायत समिति अन्तर्गत 9 से 10 छीतर का पार, 11 से 12 सेवनियाला एवं 16 से 17 पंचायत समिति मुख्यालय बायतु, गिडा पंचायत समिति अन्तर्गत 9 से 19 जनवरी परेऊ, 11 से 12 सवाऊ मूलराम एवं 16 से 17 पंचायत समिति गिडा, धोरीमना पंचायत समिति अन्तर्गत 3 से 4 खारी, 9 से 10 शोभाला जेत. एवं 11 से 12 पंचायत समिति धोरीमना, गुडामालानी पंचायत समिति अन्तर्गत 9 से 10 रामजी का गोल फांटा, 11 से 12 भाखरपुरा एवं 16 से 17 पंचायत समिति गुडामालानी, सिणधरी पंचायत समिति अन्तर्गत 9 से 10 कमठाई, 11 से 12 पायला खुर्द एवं 16 से 17 पंचायत समिति सिणधरी, रामसर तहसील अन्तर्गत 3 को पंचातय समिति मुख्यालय रामसर, 9 से 10 खडीन एवं 16 से 17 बूठिया, चौहटन पंचायत समिति अन्तर्गत 3 से 4 ग्राम पंचायत चौहटन, 9 से 10 बावडी कला एवं 11 से 12 केलनोर, सेडवा पंचायत समिति अन्तर्गत 9 से 10 हाथला, 11 से 12 हरपालिया एवं 16 से 17 ग्राम पंचायत सेडवा, धनाऊ पंचायत समिति अन्तर्गत 3 से 4 मीठे का तला, 9 से 10 बामणोर अमीरशाह एवं 11 से 12 धनाऊ, शिव तहसील अन्तर्गत 3 को मोखाब कला, 3 से 4 राजडाल एवं 9 से 10 पंचायत समिति परिसर शिव, गडरारोड पंचायत समिति अन्तर्गत 11 से 12 जैसिंधर स्टेशन, 16 से 17 रतरेडी कला एवं 18 से 19 पंचायत समिति गडरारोड, सिवाना पंचायत समिति अन्तर्गत 3 को महिलावास, 9 से 10 धारणा एवं 16 से 17 सिवाना तथा समदडी पंचायत समिति अन्तर्गत 3 को राखी, 9 से 10 मजल एवं 16 से 17 जनवरी को अटल सेवा केन्द्र समदडी में भामाशाह सुविधा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

उन्होने बताया कि इन शिविरों में भामाशाह योजना से संबंधित बैंकिंग लेन देन, बायोमेट्रिक सत्यापन से राशन वितरण का प्रदर्शन एवं लाईव ट्राजेक्शन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं सामाजिक सुरक्षा के लाभार्थियों से प्राप्त आपतियों का निराकरण, कैशलेस डिजिटल ट्राजेक्शन के बारे में आमजन को जानकारी देना एवं भामाशाह योजना के विभिन्न पहलुओं पर जागरूकता हेतु आवश्यक प्रचार प्रसार किया जाएगा।

-0-




जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 13 को
बाडमेर, 02 जनवरी। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता में 13 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे जिला परिषद के सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण का अनुमोदन, महात्मा गांधी नरेगा योजना की वार्षिक कार्ययोजना 2017-18 का अनुमोदन एवं योजना की प्रगति पर चर्चा, आपणी योजना- आपणों विकास ग्राम पंचायत विकास योजना वर्ष 2016-17 का अनुमोदन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग की योजनाओं की प्रगति समीक्षा, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, समाज कल्याण एवं महिला बाल विकास योजनाओं की प्रगति समीक्षा सहित जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें