शनिवार, 21 जनवरी 2017

बाड़मेर निराश्रित परिवारों को खाद्य सामग्री किट उपलब्ध कराएगा ग्रुप फॉर पीपल



बाड़मेर निराश्रित परिवारों को खाद्य सामग्री किट उपलब्ध कराएगा ग्रुप फॉर पीपल



बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर द्वारा शहर के निराश्रित परिवारों को खाद्य सामग्री के किट उपलब्ध कराएगा।।इसके लिए बिभिन कच्ची बस्तियों में सर्वे आरम्भ किया गया हैं।।


ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि बाड़मेर शहर की।कच्ची बस्तियों में निराश्रित,विधवा मुखिया परिवारों का सर्वे कराया जा रहा हैं।ग्रुप द्वारा ऐसे जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री के किट प्रारंभिक तौर पर उपलब्ध कराए जाएंगे।।उन्होंने बताया कि इसको लेकर प्रथम चरण में एक सौ परिवारों को लाभान्वित किया जायेगा।।

इस योजना को लेकर आवश्यक बैठक का आयोजन ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।महिला विंग सह संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया,निर्मला सिंघल एडवोकेट,तारा चौधरी, ने इस योजना में महिला विंग द्वारा किट उपलब्ध कराने की बात कही।।ग्रुप सदस्य जोगेंद्र सिंह चौहान,महेश पनपालिया,संजय शर्मा,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी,रमेश सिंह इंदा,नरेश देव सारण। स्वरुप सिंह भाटी,आदिल भाई,जसपाल सिंह डाभी,हितेश मूंदड़ा,ललित छाजेड़,दुर्जन सिंह गुडिसर,हरपाल सिंह राव,नरेंद्र खत्री,धीरज गोटी,हाकम सिंह भाटी,राजेंद्र कुमार लहुआ,सहित कई सदस्यो ने इस योजना पर कार्य आरम्भ कर दिया।।

ग्रुप द्वारा सामूहिक रूप से इस योजना का क्रियांवनकारण किया जायेगा,भाटी ने बताया कि इस योजना में जो भामाशाह शाहयोग करना चाहे वो खाद्य सामग्री किट ग्रुप को उपलब्ध करा सकते हे।।

किट ऐसे परिवारों को उपलब्ध कराए जाएंगे जिनके परिवार में कमाने वाला कोई न हो।।या मुखिया विकलांग या विधवा हो।।निशक्त और निराश्रित परिवारों को प्राथमिकता दी जायेगी।।

पालिकाबाजार हुआ अतिक्रमण मुक्त।दूसरे दिन बड़ी तादाद में हटाये अतिक्रमण।।आयुक्त रहे मौजूद।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें