बुधवार, 11 जनवरी 2017

बाड़मेर दो उचित मूल्य दुकानदार के प्राधिकार पत्र निरस्त

बाड़मेर  दो उचित मूल्य दुकानदार के प्राधिकार पत्र निरस्त



बाड़मेर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत रसद सामग्री का वितरण पोष मषीन के माध्यम से ही किये जाने के निर्देषों के क्रम में श्री लक्ष्मणराम पुत्र श्री आदूराम उचित मूल्य दुकानदार पनावड़ा एवं सवाईसिंह/गोपसिंह उचित मूल्य दुकानदार चैहटन द्वारा उपभोक्ताओं को पोष मषीन से रसद सामग्री का वितरण नही करने के कारण उसको जारी प्राधिकार पत्र निलम्बित कर विभागीय प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण की सुनवाई के पष्चात् श्री लक्ष्मणराम एवं श्री सवाईसिंह को जारी प्राधिकार पत्र निरस्त किया गया।


   बाड़मेर  :- उपभोक्ता पखवाड़े में उपभोक्ताओं से रसद सामग्री प्राप्त करने की अपील

माह जनवरी 2017 का उपभोक्ता पखवाड़ा दिनांक 10 से प्रारम्भ हो गया है, उपभोक्ताओं से अपील है कि वे अपनी रसद सामग्री संबंधित उचित मूल्य दुकानदार से प्राप्त कर लेवे।
प्रतिक्षा मे रहे उपभोक्ताओं के लिए आखिरी मौका:- जिन उपभोक्ताओं ने आज तक पोष मषीन से रसद सामग्री प्राप्त नही की है, उन उपभोक्ताओं को प्रतिक्षा की सूची में रखा गया है, उन उपभोक्ताओं से अपील है कि वे इस माह में अपनी रसद सामग्री संबंधित उचित मूल्य दुकानदार से पोष मषीन के माध्यम से प्राप्त कर लेवे अन्यथा उन्हें माह फरवरी 2017 से खाद्य सुरक्षा सूची से हटा दिया जावेगा।
आधारकार्ड की सीडिंग के बिना नही मिलेगा राषन:- जिन उपभोक्ताओं के परिवार के किसी भी सदस्य का आधार नही बना है तथा राषनकार्ड में आधार कार्ड की सीडिंग नही करवायी गयी है, उन उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे अपने आधारकार्ड बना कर राषनकार्ड में सीडिंग करवाले अन्यथा उन्हें राषन सामग्री उपलब्ध नही करवायी जावेगी।
अंगुठा निषानी का मिलान नही होने पर भी मिलेगा राषन:- जिन उपभोक्ताओं के आधार कार्ड सीडिंग होने के बावजूद भी उन उपभोक्ताओं का अंगुठा निषानी मिलान नही होने से राषन सामग्री नही मिल रही थी, उनकी समस्या के समाधान हेतु जिले में 38 स्थानों पर आईरस मषीन लगाई है, जिसमें उपभोक्ताओं की आँखों की पुतलियों का मिलान कर पोष से राषन वितरण किया जायेगा। इन केन्द्रों पर सुविधा उपलब्ध करवायी गयी है बाड़मेर शहर में ताराचन्द/जालाराम, वार्ड संख्या 2, जयदेव/राधेष्याम, वार्ड संख्या 38, बालोतरा शहर में राजेन्द्र कुमार/मेवाराम वार्ड संख्या 26, गोविन्दराम/सीताराम, वार्ड संख्या 24, पंचायत समिति बाड़मेर में उदाराम/भगाराम उदयनगर, ग्राम सेवा सहकारी समिति चवा, पंचायत समिति रामसर में पारसमल/भंवरलाल गागरिया, को.मा.सो.लि. रामसर, पंचायत समिति बायतू में ग्राम सेवा सहकारी समिति बायतू चिमनजी, ओमप्रकाष/पोकरराम बाटाडू, पंचायत समिति गिड़ा में नगराज/केषरीमल लापुन्दरा, देदाराम/हिमताराम गिड़ा, पंचायत समिति षिव में गंगासिंह/सगतसिंह जोरानाडा, ग्राम सेवा सहकारी समिति भियाड़ पंचायत समिति गड़रारोड़ में ग्राम सेवा सहकारी समिति हरसाणी, नुरूमोहम्मद/कालुखां देताणी, पंचायत समिति चैहटन में शंकरलाल/रूपचन्द शौभाला जैतमाल, कापराऊ ग्राम सेवा सहकारी समिति कापराऊ, पंचायत समिति धनाऊ में ग्राम सेवा सहकारी समिति धनाऊ, नजीर मोहम्मद/खेर मोहम्मद सांवा, पंचायत समिति सेड़वा में पुरूषोतमदास/हीरालाल समों की ढाणी, भंवराराम/गेनाराम बाखासर, पंचायत समिति धोरीमना में ग्राम सेवा सहकारी समिति धोरीमना, ग्राम सेवा सहकारी समिति उडासर, पंचायत समिति गुड़ामालानी में मोहनलाल/भागीरथ गुड़ामालानी, निम्बाराम/डालुराम मालपुरा, पंचायत समिति सिणधरी में ग्राम सेवा सहकारी समिति निम्बलकोट, मितेषकुमार/सोहनलाल सिणधरी, पंचायत समिति बालोतरा में प्रतापसिंह/कुन्दनसिहं जसोल, हनुमानसिंह/सदासुख पचपदरा, पंचायत समिति पाटोदी में सफी मोहम्मद/साकर खां नवोडा बेरा, शकुर शाह/षेरू शाह पाटोदी, पंचायत समिति कल्याणपुर में ग्राम सेवा सहकारी समिति कल्याणपुर, लक्ष्मीनारायण/बाबुलाल नागाना, पंचायत समिति समदड़ी में उत्तर रेलवे कर्मचारी सहकारी उपभोक्ता भण्डार समदड़ी, रिखबचन्द/उम्मेदमल बामसीन, पंचायत समिति सिवाना में ग्राम सेवा सहकारी समिति पादरू एवं ग्राम सेवा सहकारी समिति सिवाना ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें