सोमवार, 30 जनवरी 2017

जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपल का निशुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन,साढ़े चार सौ मरीजो का हुआ उपचार





















जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपल का निशुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन,साढ़े चार सौ मरीजो का हुआ उपचार



जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल और शेल्बी हॉस्पिटल अहमदाबाद के सयुंक्त तत्वाधान में एक दिवसीय मेगा मेडिकल शिविर का आयोजन माहेश्वरी वृद्धाश्रम में किया गया।जिसमें करीब साढ़े चार सौ मरीजो का उपचार किया गया।इससे पूर्व प्रातःनो बजे शिविर का विधिवत उद्घाटन किया गया।।शिविर में शेल्बी हॉस्पिटल अहमदाबाद और सागर हॉस्पिटल बाड़मेर के विशेज़ज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी।।




शिविर के समापन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व सभापति अशोक तंवर ने कहा कि ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर बाड़मेर जैसे जिलो में सराहनीय सेवाकार्य कर रहा हैं।।ग्रुप की टीम भावना को दिल से सलाम।।उन्होंने कहा कि जैसलमेर में आगळा मेडिकल शिविर लगाने के लिए तन मन और धन से सहयोग करेंगे।उन्होंने कहा कि जैसलमेर में चिकित्सा व्यवस्थो विस्तार की आवश्यकता हैं।।उन्होंने कहा कि ग्रुप को हर तरह के सहयोग के लिए तत्पर है।।




शिविर को संबोधित करते हुए हुए शेल्बी हॉस्पिटल के डॉ दीपक सैनी ने कहा की शिविर यादगार रहा।ग्रुप द्वारा बेहतरीन व्यवस्थाएं और सेवाए दी गयी।उन्होंने कहा कि जैसलमेर से आने वाले आर्थिक रूप से कमज़ोर मरीजो को विशेष रियायत दी जायेगी।उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में जैसलमेर में और शिविर आयोजित किये जायेंगे।।




शिविर को संबोधित करते हुए हरीश धनदे ने कहा कि ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर में जिस उद्देश्य को लेकर उतरा था वो उद्देश्य सफल रहा।ग्रुप के कर्मठ कार्यकर्ताओ ने आम आदमी की सेवार्थ कार्य कर इसे चारोतार्थ किया।।ग्रुप समाज के अंतिम व्यक्ति की सहायता के लिए सदैव तैयार रहेगा।।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा कि ग्रुप को अपने सेवाभावी सदस्यो पर नाज़ हैं।सेवा में से होती हैं।।ग्रुप न्र सेवा नारायण सेवा का भाव लेकर सेवाकार्य में लगा हैं।।उन्होंने कहा कि ग्रुप निरन्तर सेवाकार्य में जुटा हैं।ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने कहा कि मेडिकल शिविर के प्रति लोगो का उत्साह हमारा हौसला बढ़ाने वाला था।उन्होंने कहा कि चिकित्सको ने अपनी सराहनीय सेवा दी।।उन्होंने कहा कि धरातल पर कार्य को अंजाम देने वाले के रूप में ग्रुप ने दोनों जिलो में अपनी ख़ास जगह बनाई हैं।।समापन समारोह को डॉ अशोक तंवर,संजय शर्मा,आनंद व्यास नेता प्रतिपक्ष ने भी संबोधित किया।।इससे पूर्व ग्रुप फॉर पीपल द्वारा सेवार्थ आये समस्त चिकित्सको का सम्मान किया गया।।शिविर का कांग्रेस के प्रदेश सचिव रूपाराम धनदे ,बीजेपी के युवा नेता विक्रम सिंह भाटी नाचना ने अवलोकन किया।।तथा ग्रुप के प्रयासों की सराहना की।।शिविर में बास्केट बॉल की राष्ट्रीय टीम ने सराहनीय सेवाएं दी।।शिविर में अनिल शर्मा,शरद भाटिया,देवेंद्र सिंह परिहार,दीनमोहम्मद,भंवर सिंह साधना,दलवीर सिंह भाटी,नवीन भाटिया,पंकज तंवर,पर्वत सिंह भाटी,मनीष तंवर,ताराचंद सेवक,जाकिर हुसैन,राजा गोपा,नवीन वाधवानी,जितेंद्र खत्री,स्नोफार अली,इकबाल खान,सेम भाटी,संजय राहड़,ताराचंद इनखिया,नरेंद्र खत्री,जय परमार,डॉ हितेश चौधरी सहित ग्रुप के कई सदस्यो ने अपनी सेवाएं दी,कार्यक्रम का संचालन चन्दन सिंह भाटी ने किया।।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें