मंगलवार, 17 जनवरी 2017

जैसलमेर सेव वाटर सेव नेशन सेना सायकिल दल का जैसलमेर मेंस्वागत

जैसलमेर सेव वाटर सेव नेशन सेना सायकिल दल का जैसलमेर मेंस्वागत 
जैसलमेर सेव वाटर सेव नेशन के दर्शन को लेकर ब्रिगेडियर टी पी एस वाढ्बा चीफ इंजीनियर जोधपुर जॉन के दिशानिर्देशनूसार कर्नल गोपी किशन के साथ लेफ्टिनेंट कर्नल गिरीश भस्वेकार ,लेफ्टिनेंट कर्नल नवीन नीका ,लेफ्टिनेंट कर्नल कुमार नागेंद्र ,नायब सूबेदार विजय डी चौहान ,नायक सूरज बजेवर का एक दल आज़ तीन बजे जैसलमेर पहुँचा ।

धर्म संस्थान मुक्तेश्वर मंदिर पर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,अधिक्षण अभियंता गँगा सिंह एवं जैसलमेर के गणमान्य नागरिकों द्वारा उनका स्वागत सम्मान किया गया ।

कर्नल ने बताया की सेव वाटर सेव नेशन की परिकल्पना को लेकर हमारा दल इस कर्यक्रम के अन्तर्गत 650 किलोमीटर का भ्रमण करेगा ।

15 जनवरी को जोधपुर से प्रारम्भ होकर बालेसर पोकरन जैसलमेर शिव बाडमेर एवं पंचपदरा का भ्रमण करेगा ।

हमारा दल इस हाइवे पर चलते हुए ग्रमीणो एवं स्कूली बचो को जल की महत्ता के बारे में बताता आ रहा हे एवं लोग भी इस कर्यक्रम के प्रति जागरूक हे ।

राज्य सरकार द्वारा संचालित जल स्वावलंबन की योजना के बारे में चर्चा की ।जगह जगह (चाँदन ,लाठी ,सोढाकोर )पर स्कूल के बचो ने राष्ट्रीय ध्वज की फरीयो के साथ इस दल का स्वागत किया ।

जिला प्रमुख ने स्वागत में जल की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी ।जिला प्रमुख द्वारा शॉल ओढाकर सम्मान किया गया एवं दल द्वारा जैसलमेर बाडमेर का चयन करने के लिये साधुवाद दिया ॥धर्म संस्थान के सचिव श्री मुरलीघर आचार्य ,नटवरलाल व्यास ,नवल किशोर व्यास ,प्रेम गोपा ,चार्टेड अकाउण्टेण्ट जय प्रकाश व्यास ,मानक जी सोनी ,जय प्रकाश आचार्य ,विकास कुमार व्यास ,जगदीश हर्ष ,आनँद व्यास ,उपेंद्र आचार्य ,गोपीकिशन सोनी ,सुरेश पालीवाल ,हरीकिशन व्यास ,आदी द्वारा सहयोग दिया गया ।कर्यक्रम का संचालन श्री चंद्रप्रकाश व्यास ने किया एवं सभी आगंतुकों को स्मॄति चिन्ह भेट किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें