सोमवार, 2 जनवरी 2017

जैसलमेर,अब आधार, भामाषाह के बिना छात्रवृति नहीं मिलेगी



जिले में कलेण्डर वर्ष 2017 के लिए दो दिवसीय

स्थानीय सार्वजनिक अवकाष घोषित



जैसलमेर, 02 जनवरी। सामान्य प्रषासन (गु्रप-6) विभाग,राजस्थान जयपुर की विज्ञप्ति के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों के अनुसरण में जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट मातादीन शर्मा ने एक आदेष जारी कर जैसलमेर जिले में कलेण्डर वर्ष 2017 के लिए आगामी 28 अप्रेल 2017 शुक्रवार को अक्षय तृतीया और 17 अक्टूबर ,मंगलवार को धनतेरस को दृष्टिगत रखते हुए दो दिवसों का स्थानीय सार्वजनिक अवकाष घोषित किया गया है।

---000---

उपखण्ड स्तरीय सलाहकार समिति उपखण्ड-जैसलमेर की बैठक बुधवार को


जैसलमेर, 02 जनवरी। गर्भधारण पूर्व निदान तकनीक ( लिंग चयन प्रतिषेध ) 1994 के तहत 4 जनवरी 2017 को प्रातः 11 बजेः स्वास्थ्य भवन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी (पीसीपीएनडीटी) की अध्यक्षता में ’’ उपखण्ड स्तरीय सलाहकार समिति उपखण्ड-जैसलमेर ’’ की बैठक रखी गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर.नायक ने एक बैठक सूचना जारी कर बताया कि इस बैठक के दौरान पीसीपीएनडीटी के उपखण्ड स्तरीय सलाहकार समिति उपखण्ड-जैसलमेर के सभी संबंधित सदस्यगणों को आमंत्रित किया गया है। सभी सदस्यगण से आग्रह किया गया है कि वे बैठक में अवष्य ही नियत तिथि को यथा समय बैठक में भाग लेवें।

---000---

अब आधार, भामाषाह के बिना छात्रवृति नहीं मिलेगी


जैसलमेर, 02 जनवरी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा के उत्तर मैट्रिक छात्रवृति वर्ष 2016-17 के आॅनलाईन आवेदन पत्र दिनांक 01 दिसम्बर 2016 से नये पोर्टल एसएसओ पर प्रारंभ हो चुके हैं। सभी विद्यार्थियों को सलाह दी गई है कि नये पोर्टल पर आवेदन करने से पूर्व अपना भामाषाह एवं आधारकार्ड अपडेट करवा लेंवे उसके बाद ही छात्रवृति हेतु आवेदन करें।

सहायक निदेषक ,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि आवदेन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2017 निर्धारित कर रखी है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी एवं आवेदन पत्र भरने के लिए तकनीकी सहायता प्राप्त करने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के गांधी काॅलोनी स्थित जिला कार्यालय में अथवा पूनम सिंह सूचना सहायक से मोबाइल नम्बर 8559825743 पर संपर्क किया जा सकता है।

--000--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें