गुरुवार, 12 जनवरी 2017

बाड़मेर शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह की अनुशंषा पर पेयजल के लिये चार करोड़ की योजना स्वीकृत


बाड़मेर शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह की अनुशंषा पर पेयजल के लिये चार करोड़ की योजना स्वीकृत
बाड़मेर‘-13 जनवरी 2017

शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने क्षैत्र की पेयजल की गम्भीर समस्या को देखते हुये क्षैत्र में पेयजल की योजनाओं को स्वीकृत करने हेतु जन स्वास्थ्य मंत्री राजस्थान सरकार को मांग की जिसके अनुसार राज्य सरकार ने क्ष्ैात्र के लिये चार करोड़ रू0 की पेयजल की योजनाओं को 12 जनवरी 2017 को स्वीृकति प्रदान की है।

शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह के निजी सचिव रामसिहं ने बताया कि विधायक के अनुशंषा पर समेलानी रबारियों की ढाणी के लिये 28 लाख उनसाठ हजार,हुकमसिंह भोपा की ढाणी सनाउ के लिये अठाईस लाख पचंार हजार, इसी प्रकार तेजाणी मेगवालों की ढाणी के लिये तैयालीस लाख छियतर लाख, गोपाणी पुरोहितो की ढाणी के लिये अठाईस लाख उनीस हजार, भोमाणियों की ढाणी ढोक के लिय छतीस लाख अड़तीस हजार रू0गेलणों की ढाणी,मेगानियों की ढाणी ढोक लिये अड़तीस लाख रू., राजाणियो की ढाणी के लिये सताईस लाख पैतालीस हजार रू0 की योजना स्वीकृत कि है। इसी प्रकार विधायक की अनुशंषा पर रबारियों की ढाणी के लिये बाईस लाख सैतीस लाख, रामदेरिया तला भवंरसिंह की ढाणी के लिये सतहर लाख चैपन हजार रू0 राम का तला ढोक के लिये तैतीस लाख बारह हजार रू की योजना स्वीकृत की गई है। विधायक मानवेन्द्र सिंह ने इस योजना ओ की स्वीकृति प्रदान करने पर जलदाय मंत्री का आभार प्रकट किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें