बुधवार, 4 जनवरी 2017

राजस्थान की आखिरी सरहद को सलाम, पंजाब पहुची सद्भावना यात्रा



राजस्थान की आखिरी सरहद को सलाम, पंजाब पहुची सद्भावना यात्रा
पश्चिमी सीमा से

गत 31 दिसम्बर को सद्भावना यात्रा के रूप में बाड़मेर के दस युवाओं का दल गुजरात के बाद बुधवार को राजस्थान की अंतिम सीमा चौकी हिंदुमल कोट पहुँचा । कभी भारत और पाकिस्तान के बीच अमन और भाईचारे के सबसे बड़े गढ़ के रूप में विख्यात रेलवे स्टेशन हिंदुमल कोट में यात्रा के पहुचने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के दल ने जिला आई ई सी मैनेजर विनोद विश्नोई की अगुवाई में दल का गर्म जोशी से स्वागत किया। दल के अगुवा मदन बारूपाल और अशोक राजपुरोहित ने सद्भावना यात्रा के अब तक के सफर और अनुभवों को साझा करते हुए बेटी बचाओ अभियान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय समाज में नारी को वेदों के समय से सर्वोच्च सम्मान प्राप्त है, लेकिन महिलाओं को उस खोए हुए सम्मान की प्राप्ति के लिए पुनः संघर्ष करना होगा। बारूपाल ने हिंदुमल कोट में सीमा सुरक्षा बल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि देश में छोटी बच्चियों को सशक्त करने के साथ-साथ समाज में लड़कियों की गिरती संख्या के अनुपात के मुद्दे को बताने के लिये एक उद्देश्यपूर्णं ढंग से एकराष्ट्रव्यापी योजना की शुरुआत हुई जिसका नाम बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ है। हरियाणा के पानीपत में 22 जनवरी 2015 को भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सफलतापूर्वक इस योजना का आरंभ हुआ। लड़कियों के प्रति लोगों की विचारधारा में सकारात्मक बदलाव लाने के साथ ही ये योजना भारतीय समाज में लड़कियों की महत्ता की ओर भी इंगित करता है। इससे पहले सीमा सुरक्षा बल के अतिरिक्त महानिदेषक सेवानिवृत एम.एल.बाथम की अगुवाई में कोटेश्वरम से प्रारंभ हुई सदभावना यात्रा ने राजस्थान में सीमा सुरक्षा बल सेक्टर की विभिन्न सीमा चौकियो का अवलोकन किया। सदभावना यात्रा का आयोजन केयर्न इंडिया, इंडियन रेडक्रास सोसायटी, धारा संस्थान, नेहरू युवा केन्द्र, स्वच्छ भारत मिषन, चिकित्सा विभाग, महिला मंडल बाड़मेर आगोर, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, परिवहन विभाग समेत विभिन्न संस्थानो के सहयोग से किया जा रहा है। सीमा सुरक्षा बल के सेवानिवृत अतिरिक्त महानिदेश्क एम.एल.बाथम की अगुवाई में निकाली जा रही सदभावना यात्रा में सहायक जनसंपर्क अधिकारी मदन बारूपाल, आईईसी कसंलटेंट सीसीडीयू अशोक राजपुरोहित, विजय कुमार, जसवंतसिह, प्रवीण बोथरा, दीपक जैलिया, ठाकराराम मेघवाल, पप्पू कुमार बृजवाल, मोहन बृजवाल,मगा पर्वत शामिल है। सदभावना यात्रा ने सरहद पर तैनात जवानो की कार्यशैली के बारे में भी जानकारी लेने के साथ ग्रामीण इलाकों में बेटी बचाओ, सम्पूर्ण स्वच्छता, जल संरक्षण अभियान को लेकर जागरूक किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें