रविवार, 1 जनवरी 2017

प्रेम प्रसंग में असफल हुआ तो फंदे से झूल की आत्महत्या, इच्छा अनुसार परिजनों ने कराया नेत्रदान



प्रेम प्रसंग में असफल हुआ तो फंदे से झूल की आत्महत्या, इच्छा अनुसार परिजनों ने कराया नेत्रदान

प्रेम प्रसंग में असफल हुआ तो फंदे से झूल की आत्महत्या, इच्छा अनुसार परिजनों ने कराया नेत्रदान



भवानीमंडी.(झालावाड़) शहर के सिंधी मोहल्ला निवासी युवक ने प्रेम प्रसंग में असफल होने पर शनिवार रात फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की इच्छा पर उसका नेत्रदान किया गया।

थानाधिकारी सुनील कुमार झांझरिया के मुताबिक परमानंद सिंधी ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसका पुत्र कमल उर्फ सोनू सिंधी (27) मकान की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में सोता था।




रविवार सुबह उठाने के लिए दरवाजा खटखटाया। नहीं खोलने पर पड़ौसियों की सहायता से दरवाजा तोड़ा, तो वह छत पर लगे कुंदे पर रस्सी से लटका मिला।




पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस को मृतक की जेब से मिले सुसाइडल नोट में उसने प्रेम प्रसंग में असफल होने की बात लिखी थी।

दूसरों की आंखों में रहेगा कमल

मृतक ने सुसाइडल नोट में आंखें दान करने की इ''छा जताई। कोटा शाइन इण्डिया के डॉ. कुलवंत गौड़ ने रविवार को भवानीमंडी पहुंचकर मृतक का नेत्रदान कराया।




गौड़ ने बताया कि दानदाता के कम उम्र का होने से उसका कार्नियां दो से अधिक लोगों की आंखों में लग सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें