सोमवार, 30 जनवरी 2017

बाड़मेर विद्यार्थियांे के आधार नामांकन के लिए आदर्श स्कूलांे मंे कल से लगेंगे शिविर




बाड़मेर  विद्यार्थियांे के आधार नामांकन के लिए आदर्श स्कूलांे मंे कल से लगेंगे शिविर
बाड़मेर, 30 जनवरी। समस्त विद्यालयांे मंे वंचित रहे विद्यार्थियों का शत प्रतिशत आधार नामांकन करवाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग बाड़मेर की ओर से प्रत्येक ग्राम पंचायत के आदर्श स्कूल में 1 फरवरी से आधार नामांकन शिविर आयोजित किए जा रहे है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों के विद्यार्थियों का शत प्रतिशत आधार नामांकन करवाने के साथ शिविर प्रभारी को संबंधित ग्राम पंचायत की शत प्रतिशत नामांकन की प्रमाणित रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हांेने बताया कि आधार मशीन के अलावा यदि आवश्यक हो तो उस क्षेत्र में चल रही दूसरी आधार मशीनों का अधिग्रहण करते हुए विद्यार्थियों का शत प्रतिशत नामांकन करवाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। संचालित अन्य आधार मशीन धारक शिविर में जाने से इंकार करने पर संबंधित उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी को उस मशीन को जब्त किये जाने के लिए निर्देशित किया गया हैं। इसके साथ ही आधार नामांकन एजेन्सियों को निर्देशित किया गया हैं कि वे रजिस्ट्रर की गई सभी आधार मशीनों को शिविर में भेजे अन्यथा उस आधार मशीन को डी रजिस्टर करें। साथ ही आपरेटर को ब्लैकलिस्ट करते हुए आधार मशीन को जब्त करने की कार्रवाई करेंगे।

दो मिनट का मौन रखकर शहीदांे को अर्पित किए श्रद्वासुमन

-शहीद दिवस पर जिले भर मंे हुए कई आयोजन


बाड़मेर, 30 जनवरी। शहीद दिवस के उपलक्ष्य मंे जिला मुख्यालय स्थित अहिंसा सर्किल पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान दो मिनट का मौन रखकर शहीदांे को श्रद्वाजंलि अर्पित की गई। इस दौरान रेलवे स्टेशन के सामने रामधुन, गांधी जी के भजनांे तथा देशभक्ति गीतांे की प्रस्तुति दी गई।

अहिंसा सर्किल स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, नगर परिषद के सभापति लूणकरण बोथरा ने माल्यार्पण कर श्रद्वासुमन अर्पित किए। इसके उपरांत रेलवे स्टेशन के सामने शहीदांे के सम्मान मंे दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, बाड़मेर उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी, आयुक्त श्रवण विश्नोई, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक हीरालाल मालू समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि ,अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत मंे अतिथियांे ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इस दौरान रामधुन, गांधीजी के भजनांे के अलावा देशभक्ति गीतांे की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर दो मिनट मौन धारण करने की सूचना प्रातः 10.59 बजे सायरन बजाकर दी गई। इसके लिए प्रातः 10.59 बजे से 11 बजे तक सायरन बजाया गया। इसके उपरांत 11.02 बजे से 11.03 बजे तक ऑल क्लियर का सायरन बजाना गया। शहीद दिवस के उपलक्ष्य मंे जिले भर मंे विभिन्न विभागांे एवं संगठनांे की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों, फिल्म प्रदर्शन, भाषण, वार्ता आदि के जरिए आमजन को देश के महान स्वतंत्रता संग्राम और उनमें अमर सेनानियों की शहादत के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरूआत

सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी के साथ रैली के जरिए यातायात नियमांे की पालना का संदेश


बाड़मेर, 30 जनवरी। अठाइसवां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह सोमवार से प्रारंभ हुआ। जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र मंे प्रदर्शनी की शुरूआत के साथ वाहन रैली के जरिए बाड़मेर शहर मंे यातायात नियमांे की पालना करने का संदेश दिया गया। इस दौरान जिला परिवहन कार्यालय मंे काउंसलिंग सेंटर की शुरूआत हुई। आगामी एक सप्ताह तक यातायात नियमांे का उल्लंघन करने वाले चालकांे की काउंसलिंग का निर्णय लिया गया है। इसके तहत परिवहन कार्यालय मंे उनको करीब दो घंटे तक यातायात नियमांे संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा।

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने फीता काटकर सड़क सुरक्षा संबंधित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने प्रदर्शनी मंे प्रदर्शित किए गए पोस्टरांे एवं यातायात सुरक्षा नियमांे के संबंध मंे जानकारी दी। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस वाहन रैली मंे दुपहिया वाहनांे पर सवार एनसीसी कैडेट एवं आमजन के साथ टैक्सी एवं टेम्पो चालक शामिल थे। इन्हांेने बाड़मेर शहर के विभिन्न मार्गो, विवेकानंद सर्किल राय कॉलोनी,तनसिंह सर्किल,सेठ हरूमल मौहल्ला, कोतवाली के पास से होकर रेल्वे स्टेशन,कल्याणपुरा, प्रतापजी की पोल, करमुजी की गली,चौहटन चौराहा,सिणधरी चौराहे से होते हुए जिला परिवहन कार्यालय तक यातायात सुरक्षा नियमांे संबंधित जानकारी दी। इस दौरान सैकड़ांे महिलाएं भी रैली मंे शामिल हुई। वाहन रैली को रवाना करने से पूर्व अतिथियांे ने गुब्बारे उड़ाकर यातायात नियमांे की पालना करने का संदेश दिया। सड़क सुरक्षा सप्ताह मंे विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओ थार सड़क सुरक्षा समिति,महिला मण्डल,भारत विकास परिषद,बाड़मेर जन सेवा समिति, केयर्न इंडिया ,राजवेस्ट की ओर से सहभागिता निभाई गई। इस अवसर पर केयर्न इंडिया के उमाबिहारी द्विवेदी, धारा संस्थान के महेश पनपालिया, बंशीधर तातेड़, रामकुमार जोशी, महिला मंडल बाड़मेर आगोर के आदिल भाई, सराना अख्तर समेत विभिन्न गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

काउंसलिंग सेंटर का शुभारंभः जिला परिवहन कार्यालय मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने फीता काटकर काउंसलिंग सेंटर का प्रारंभ किया। केयर्न इंडिया के सहयोग से बनाए गए इस काउंसलिंग सेंटर मंे परिवहन कार्यालय मंे आने वाले नागरिकांे के अलावा वाहन चालकांे को यातायात नियमांे संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने इस प्रयास की सराहना की।

एक सप्ताह तक नहीं कटेंगे, चालान होगी काउंसलिंगः राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान वाहन चालकांे के चालान नहीं काटे जाएंगे,बल्कि यातायात नियमांे का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकांे को काउंसलिंग सेंटर मंे जाकर दो घंटे तक प्रशिक्षण लेना होगा। इस संबंध मंे पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने संबंधित यातायात कार्मिकांे को निर्देश जारी किए।

यातायात नियमांे की पालना सुनिश्चित करेंः जिला परिवहन कार्यालय मंे आयोजित समारोह के दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि हादसांे मंे होने वाली अकाल मौतांे को रोकने के लिए यातायात नियमांे की पालना सुनिश्चित करने की जरूरत है। उन्हांेने कहा कि आमजन को जागरूक होकर यातायात नियमांे की पालना करने की पहल करनी होगी। पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने कहा कि यातायात नियमांे की पालना नहीं करने एवं छोटी सी लापरवाही के कारण कई बार बड़े हादसे हो जाते है। उन्हांेने बाड़मेर पुलिस की ओर से किए जा रहे प्रयासांे की जानकारी देते हुए कि आम आदमी हेलमेट को बोझ नहीं समझे। उन्हांेने कहा कि आमजन को यातायात सुरक्षा के प्रति सजग एवं जागरूक होना होगा। केयर्न इंडिया के पिनाकी दत्ता ने केयर्न इंडिया की ओर से सड़क सुरक्षा के लिहाज से अब तक किए गए प्रयासांे के बारे मंे जानकारी दी। इससे पहले जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान थार सड़क सुरक्षा समिति के रामकुमार जोशी ने भी यातायात सुरक्षा संबंधित नियमांे एवं सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे मंे सक्रिय भागीदारी की बात कही। कार्यक्रम का संचालन डा.बंशीधर तातेड़ ने किया। इस अवसर पर धारा संस्थान के महेश पनपालिया, महिला मंडल बाड़मेर आगोर के आदिल भाई समेत विभिन्न संगठनांे के पदाधिकारी, विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें