बुधवार, 18 जनवरी 2017

एसएचओ सीखेंगे जनता से अच्छा व्यवहार करने के गुर रेंज स्तर पर दी जाएगी प्रत्येक थाने के एसएचओ को ट्रेनिंग




एसएचओ सीखेंगे जनता से अच्छा व्यवहार करने के गुर

रेंज स्तर पर दी जाएगी प्रत्येक थाने के एसएचओ को ट्रेनिंग


पाली| राज्योंके पुलिस थानों में लगे एसएचओ आम आदमी से अच्छे व्यवहार के गुर सीखेंगे। इसके लिए उन्हें विशेषज्ञों से ट्रेनिंग दिलवाई जाएगी। अक्सर आमजन को शिकायत रहती है कि थानों में एसएचओ या अन्य पुलिसकर्मी उनके साथ उचित बर्ताव नहीं करते। इन शिकायतों को देखते हुए गृह मंत्रालय ने पुलिस मुख्यालय को सुधार करने के लिए कहा। पीएचक्यू ने राज्य के सभी पुलिस थानों में लगे एसएचओ को आमजन से लाइजनिंग और अच्छे व्यवहार में सुधार के लिए ट्रेनिंग देने का निर्णय लिया है। इसके लिए प्रत्येक जिले से एक एसएचओ को जयपुर में पुलिस अकादमी में प्रशिक्षित किया गया। अब रेंज स्तर पर प्रत्येक थाने के एसएचओ को ट्रेनिंग देकर अच्छे व्यवहार के गुर सिखाए जाएंगे। जोधपुर रेंज में शामिल जिलों के लिए रेंज स्तर पर शीघ्र ही नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। पुलिस थानों में लगे एसएचओ को जोधपुर में बुलाकर उनको विशेष रूप से दो दिवसीय ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रत्येक चरण में हर सर्किल के कम से कम एक पुलिस थाने के एसएचओ बुलाया जाएगा।

विषय विशेषज्ञ उन एसएचओ को ट्रेनिंग देंगे।

ये होंगे ट्रेनिंग के मुख्य बिंदू

-पुलिस से अपेक्षा और वर्तमान वास्तविक स्थिति

-पुलिस का व्यवहार और मानवाधिकार

-आमजन से दोस्ती

-राष्ट्रीय कार्यक्रमों में पुलिस की भागीदारी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें