शुक्रवार, 20 जनवरी 2017

जैसलमेर मरू महोत्सव में ऊँठ दौड़ प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न



जैसलमेर मरू महोत्सव में ऊँठ दौड़ प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न
जैसलमेर मरू महोत्सव,2017 (8 से 10 फरवरी) के अन्तर्गत दिनांक 10.2.17 को सम सेण्ड ड्यून्स पर आयोजित होने वाली ऊॅट दोड़ प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु आज दिनांक 20.1.2017 को सुबह 111.30 बजे पर्यटक स्वागत केन्द्र, जैसलमेर कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें निम्नानुसार अधिकारी/पर्यटन व्यवसायी उपस्थित हुए:-

1. श्री लक्ष्मणसिंह तंवर, खेल अधिकारी, जैसलमेर

2. श्री उपेन्द्रसिंह राठौड़, ड्यून्स सफारी केम्प, सम

3. श्री कैलाष व्यास, अध्यक्ष सम केम्प एण्ड रिसोर्ट वेलफेयर सोसायटी, सम

4. श्री गुलाम कादर, सचिव, सम केम्प एण्ड रिसोर्ट वेलफेयर सोसायटी, सम

5. श्री करीम खांन, पायल रिसोर्ट, सम

6. श्री उस्मान खान, जंज रिसोर्ट, सम




बैठक में ऊॅट दोड़ प्रतियोगिता बाबत प्रारम्भिक तैयारियों का जायजा लिया गया ताकि उच्च अधिकारियों की अध्यक्षता में दिनांक 25.1.17 को एक बैठक का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। दिनांक 10.2.17 को दोपहर बाद 3.00 से 4.00 बजे तक ऊॅट दोड़ प्रतियोगिता का आयोजन सम केम्प एण्ड रिसोर्ट वेलफेयर सोसायटी,सम द्वारा संचालन किया जायेगा।




सम केम्प एण्ड रिसोर्ट वेलफेयर सोसायटी,सम के सचिव श्री गुलाम कादर दिनांक 6.2.17 को प्रातः 11.00 बजें से सांय 4.00 बजे तक ऊॅट दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक ऊॅट मय प्रतियोगियो का सामुहिक बीमा की कार्यवाही सम सेण्ड ड्यून्स में करवायेगे। इस कार्य बाबत सम केम्प एण्ड रिसोर्ट वेलफेयर सोसायटी,सम बीमा कम्पनी व पषुपालन अधिकारी, जैसलमेर से सम्पर्क करेगी।




दिनांक 23.1.17 सांय 4.00 बजे ऊॅट दोड़ ट्रेक का निरीक्षण खेल अधिकारी, जैसलमेर द्वारा किया जायेगा। सम केम्प एण्ड रिसोर्ट वेलफेयर सोसायटी,सम ट्रेक को तैयार करने हेतु कार्यवाही करेगी।




सम केम्प एण्ड रिसोर्ट वेलफेयर सोसायटी,सम सुनिष्चित करेगी कि दौड़ के दौरान कोई भी प्रतियोगी लाठी का उपयोग नहीं करे।




सम केम्प एण्ड रिसोर्ट वेलफेयर सोसायटी,सम द्वारा क्रमषः प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को नकद पुरस्कार राषि रूपये 11000/-, 7100/- 5100/- व ट्राफी प्रदान की जायेगी। एवं प्रत्येक हीट में प्रथम व द्वितीय स्थान पर आने वाले प्रतियोगी को 500/- का पारितोषित दिया जायेगा।

ऊॅट दोड़ लगभग 1 किमी. लम्बी होगी।




सम केम्प एण्ड रिसोर्ट वेलफेयर सोसायटी,सम यह सुनिष्चित करेगी कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतियोगी से जोखिम घोषणा पत्र भरवाया जाय।




प्रतियोगिता संचालन हेतु सम केम्प एण्ड रिसोर्ट वेलफेयर सोसायटी,सम द्वारा निर्णायक मण्डल का चयन व कार्यकर्ताओ बैजेज प्रदान किये जाये।




सम केम्प एण्ड रिसोर्ट वेलफेयर सोसायटी,सम ऊॅट दौड़ ट्रेक को तैयार कर सुसज्जित करने की तैयारी करेगी व ऊॅट दौड़ प्रतियोगिता के पूर्व एम्बूलेंस से सम्पर्क रखेगी।




सम केम्प एण्ड रिसोर्ट वेलफेयर सोसायटी,सम ऊॅट दौड़ प्रतियोगिता के कवरेज हेतु मीडिया पोंईट स्थापित करेगी।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें