मंगलवार, 31 जनवरी 2017

बाड़मेर गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह आज



बाड़मेर गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह आज
बाड़मेर, 31 जनवरी। पंचायत समिति बाड़मेर क्षेत्र की विभिन्न विद्यालयांे मंे अध्ययनरत 415 छात्राआंे को बुधवार को अंतरीदेवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मंे आयोजित गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा।

आयोजन सचिव प्रधानाचार्य राजेश महरवाल ने बताया कि बुधवार को प्रातः 11 बजे आयोजित होने वाले गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओमप्रकाश शर्मा करेंगे। कार्यक्रम प्रभारी जे.पी.शारदा ने बताया कि कक्षा दसवीं एवं ग्यारहवीं कक्षाआंे मंे अध्ययनरत छात्राआंे को गार्गी पुरस्कार की द्वितीय किश्त 3 हजार रूपए एवं प्रशस्ति पत्र तथा बारहवीं कक्षा की छात्राआंे को एक मुश्त पांच हजार रूपए प्रदान किए जाएंगे। यह पुरस्कार 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाआंे को प्रदान किया जाता है।

बाड़मेर सरकारी कार्यालयांे मंे एलईडी लगाने के निर्देश
बाड़मेर, 31 जनवरी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने उजाला कार्यक्रम के तहत सरकारी कार्यालयांे मंे एलईडी लगाने के निर्देश दिए है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड की ओर से उजाला कार्यक्रम के तहत उचित मूल्य पर उपलब्ध कराए जा रहे एलईडी लैम्पस, टयूबलाइटस एवं पंखे सरकारी कार्यालयांे मंे लगाने के निर्देश दिए है। इसके तहत एलईडी लेम्प नौ वाट 52 रूपए, बीस वाट की टयूबलाइट 196 रूपए एवं बीईई 5 स्टार रेटेड फेन 1048 रूपए मंे उपलब्ध है। इनकी रिप्लेसमेंट वारंटी क्रमशः 3 एवं 2 वर्ष की है।

बाड़मेर उपखंड स्तरीय जन सुनवाई कल
बाड़मेर, 31 जनवरी। बाड़मेर उपखंड अधिकारी 2 फरवरी को पंचायत समिति मुख्यालय पर उपखंड स्तरीय जन सुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं सुनेंगे।

उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि फरवरी माह के निरीक्षण एवं जन सुनवाई कार्यक्रम के अनुसार 1 फरवरी को पटवार मंडल मारूड़ी एवं जसाई के रेकर्ड का निरीक्षण किया जाएगा। इसी तरह 2 फरवरी को पंचायत समिति मुख्यालय पर उपखंड स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित होगी। त्रिपाठी ने बताया कि 6 फरवरी को पटवार मंडल कपरूड़ी एवं भाड़खा के रिकार्ड का निरीक्षण, 7 को सरनू पनजी मंे जन सुनवाई एवं रात्रि चौपाल, 14 को ग्राम पंचायत सरनू चिमनजी मंे जन सुनवाई एवं रात्रि चौपाल, 16 को पटवार मंडल बाड़मेर शहर के रेकर्ड का निरीक्षण, 20 को पटवार मंडल बालेरा एवं उंडखा के रेकर्ड का निरीक्षण तथा 23 फरवरी को कुड़ला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन की मौजूदगी मंे जन सुनवाई का आयोजन होगा। फरवरी माह के चतुर्थ शुक्रवार को अवकाश होने के कारण यह जन सुनवाई 23 फरवरी को रखी गई है।

कृषि आदान अनुदान भुगतान करने के निर्देश
बाड़मेर, 31 जनवरी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने अभाव संवत 2072 के दौरान खरीफ फसल 2015 के 50 से 75 फीसदी का खराबा वाले दो हैक्टेयर से अधिक भूमिधारिता वाले किसानांे को कृषि आदान अनुदान भुगतान करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले के 1 लाख 28 हजार 574 किसानांे को आदान अनुदान भुगतान के लिए 14810.05 लाख की राशि जमा कराई गई है। दी बाड़मेर सेंट्रल कापरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक को तहसीलदारांे से प्राप्त स्वीकृतियां एवं सूचियां भिजवाई गई है। संबंधित किसानांे को राशि हस्तांतरण कर विभागीय वेब पोर्टल पर सूचियां अपलोड करने एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश दिए गए है।

पीडि़त परिवारांे को 4.5 की आर्थिक सहायता
बाड़मेर, 31 जनवरी। विभिन्न हादसांे मंे मौत होने के बाद पीडि़त परिवारांे की आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर मुख्यमंत्री सहायता कोष से 9 प्रकरणांे मंे 4.5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने एक आदेश जारी कर रावत का गांव, शिव निवासी कुमारी गुंजन पुत्री धर्माराम एवं करनाराम पुत्र मालाराम, खूमे की बेरी निवासी कुंभाराम पुत्र धर्माराम की सड़क हादसे मंे मौत होने पर उनके परिजनांे को 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इसी तरह खोखसर निवासी श्रवण पुत्र फूसाराम, कालूराम पुत्र फूसाराम, माया पुत्री भीखाराम, श्रवण पुत्र भीखाराम, मगाराम पुत्र डूंगराराम, रमेश पुत्र भंवराराम की पानी मंे डूबने से मौत होने पर उनके परिजनांे को 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें